It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
भारतीय कार बाजार में टाटा मोटर्स का अपना एक अलग प्रशंसक वर्ग है। कार यूजर्स द्वारा टाटा की कारों को खूब पसंद किया जाता है। वर्ष 2025 में अपनी बिक्री को और ज्यादा बढ़ाने के उद्देश्य सक टाटा मोटर्स कार यूजर्स को कई नई गाड़ियों की सौगात देने जा रहा है। टाटा मोटर्स साल 2025 में अपने कई नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी के अपकमिंग मॉडल में मोस्ट-अवेटेड टाटा सिएरा भी है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टाटा सिएरा ICE के साथ इलेक्ट्रिक वैरिएंट में भी इस साल लॉन्च हो सकती है। आइए डालते हैं एक नजर टाटा सिएरा के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर—
1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन
टाटा सिएरा में 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 168bhp की अधिकतम पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। टाटा सिएरा का मार्केट में मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और होंडा एलिवेट जैसी एसयूवी से होगा। इसके अलावा, जल्द ही कंपनी टाटा सिएरा के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को भी लॉन्च करेगी। हालांकि, टाटा सिएरा EV के पावरट्रेन या बैटरी पैक के बारे में ज्यादा डिटेल्स अभी उपलब्ध नहीं है।
डिजाइन
टाटा सिएरा के डिजाइन की बात करें तो एसयूवी में स्प्लिट हेडलैम्प, फ्लश-फिटेड डोर हैंडल, 19-इंच का अलॉय व्हील और एंड-टू-एंड टेल लाइट स्ट्रिप दी जाएगी। जबकि एसयूवी के केबिन में ग्राहकों को फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, मॉडर्न स्टीयरिंग व्हील के अलावा होरिजेंटल डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
सरकार का बड़ा फैसला; सरसों खरीद सीमा बढ़ी और डिग्गी निर्माण की अव . . .
2025-04-03 13:01:01
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सर . . .
2025-04-03 12:57:21
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को कुलगुरु ने गद्दी पर बैठाया:मंत्रोच्चारण . . .
2025-04-02 13:40:50
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने धाबास में बोरवेल निर्माण कार्य का शुभा . . .
2025-04-03 12:58:32
एक्शन मोड में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, झोटवाड़ा के विकास को लेकर . . .
2025-04-02 12:03:34
किसानों को बड़ी राहत - खरीफ-2024 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों क . . .
2025-04-02 12:02:37