It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घाटी के हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि इलाके में आतंकवाद को खत्म करने के लिए सबको साथ मिलकर काम करना होगा। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कठुआ, बिलावर, राजौरी और पुंछ जैसे इलाकों में बढ़ती घटनाओं का जिक्र किया।
उमर अब्दुल्ला ने कहा, "जम्मू के कई इलाके, जैसे कठुआ और बिलावर, निशाने पर हैं। यह सिर्फ इन जगहों तक सीमित नहीं है। राजौरी और पुंछ में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं। कुछ लोग बीच-बीच में कोठियां बनाकर सरहद के पास आए हो सकते हैं। लेकिन, अभी कुछ पक्का कहना जल्दी होगी। पहले देखना होगा कि वहां कोई मिलता है या नहीं।"
उन्होंने बताया कि कठुआ के हालात अब ठीक हैं। लेकिन, जम्मू बेल्ट को लगातार टारगेट किया जा रहा है।
उन्होंने आतंकवाद पर कहा, "यह हमारी सीधी जिम्मेदारी नहीं है। लेकिन, मैं बार-बार कहता हूं कि बिना लोगों का साथ लिए आतंक का खात्मा मुमकिन नहीं। चुनी हुई सरकार कोशिश कर रही है कि हालात काबू में रहें और जम्मू-कश्मीर में अमन बना रहे। हम इसमें हाथ बटा रहे हैं।"
उमर का मानना है कि लोगों का सहयोग बहुत जरूरी है, वरना हालात सुधारना मुश्किल होगा।
उमर ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर भी अपना पक्ष रखा साथ ही अलग-अलग इलाकों में लोगों पर हो रहे हमलों पर भी बात की। उन्होंने कहा, "एक ही मजहब को टारगेट किया जा रहा है, जो ठीक नहीं। हर मजहब के अपने दायरे और चैरिटेबल काम होते हैं। मुसलमानों में यह ज्यादातर वक्फ के जरिए होता है। सिर्फ एक मजहबी दायरे को चुनकर निशाना बनाना गलत है और इससे तनाव बढ़ेगा।"
सरकार का बड़ा फैसला; सरसों खरीद सीमा बढ़ी और डिग्गी निर्माण की अव . . .
2025-04-03 13:01:01
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सर . . .
2025-04-03 12:57:21
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को कुलगुरु ने गद्दी पर बैठाया:मंत्रोच्चारण . . .
2025-04-02 13:40:50
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने धाबास में बोरवेल निर्माण कार्य का शुभा . . .
2025-04-03 12:58:32
एक्शन मोड में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, झोटवाड़ा के विकास को लेकर . . .
2025-04-02 12:03:34
किसानों को बड़ी राहत - खरीफ-2024 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों क . . .
2025-04-02 12:02:37