It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

अगर वक्फ बिल जबरन थोपने की कोशिश हुई तो होगा देशव्यापी आन्दोलन
By Lokjeewan Daily - 02-04-2025

नई दिल्ली, संसद में वक्फ संशोधन विधेयक लाए जाने के बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने देशव्यापी आंदोलन शुरू करने की बात कही है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने कहा है कि यदि बिल को जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश हुई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से होगी। शोएब जमई ने बुधवार को एक्स लिखा, ‘अगर वक्फ बिल जबरन मुसलमानों पर थोपने की कोशिश की गई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से करेंगे। ‘पिछली बार आंदोलन जहां से खत्म हुआ था शुरूआत वहीं से होगी।’ हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और संविधान में अल्पसंख्यको को दिए गए अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।’

Bottom of Form

क्या शाहीनबाग की ओर इशारा?

‘जहां आंदोलन खत्म हुआ था शुरुआत वहीं से होगी’, शोएब जमई की इस बात को शाहीनबाग की ओर इशारा समझा जा रहा है। इससे पहले संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिल्ली के शाहीनबाग में लंबे समय तक आंदोलन चला था। यहां सैकड़ों महिलाएं एक साल से अधिक समय तक धरने पर बैठी रही थीं।

विरोध में एआईएमआईएम समेत कई दल

वक्फ संशोधन विधेयक को पारित कराने के लिए लोकसभा में बुधवार को इसे पेश किया जाएगा। भारतीय सरकार को तेलुगुदेशम पार्टी (तेदेपा), जनता दल-यूनाइटेड (जदयू), शिवसेना और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का भी साथ मिला है, जबकि कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल इसके विरोध में हैं। एआईएमआईएम भी मुखरता से इसके खिलाफ आवाज उठा रही है। अब पार्टी ने दिल्ली में आंदोलन की चेतावनी दे डाली है। एआईएमआईएम इसे मुसलमानों के खिलाफ बता रही है।

अन्य सम्बंधित खबरे