It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
अमृतसर में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से दो किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पंजाब पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की पहचान तमनदीप सिंह के रूप में की है, जिसके पास हेरोइन के अलावा 900 ग्राम आईसीई (मेथैम्फेटामाइन) भी बरामद किया गया।
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने कक्कड़ गांव के निवासी तमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है और उसके पास से दो किलोग्राम हेरोइन तथा 900 ग्राम आईसीई (क्रिस्टल मेथ) बरामद किया गया है।’’
पुलिस ने बताया कि स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। डीजीपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और इसमें शामिल पूरे गिरोह का पता लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
फाजिल्का जिले में रविवार को एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से भी इतनी ही मात्रा में हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के पास से एक पिस्तौल, चार कारतूस, कारतूस के दो खाली खोखे और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।
मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना लागू - भूमि विकास बैंकों के . . .
2025-04-18 18:34:43
खान विभाग ने बनाया राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति का रोड़मेप, क्रियान . . .
2025-04-18 18:29:23
भय और हिंसा के पर्याय रह चुके क्षेत्र गृह मंत्री अमित शाह के नेतृ . . .
2025-04-18 11:06:53
खाटू श्याम के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की कार की कंटेनर से टक् . . .
2025-04-18 18:32:09
हीटवेव प्रबंधन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, हर जीवन अमूल्य: गायत्र . . .
2025-04-18 18:30:35
झोटवाड़ा को आदर्श क्षेत्र बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं : कर्न . . .
2025-04-17 18:27:11