It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
मुंबई। कुछ किरदार ऐसे होते हैं, जो किसी भी अभिनेता की प्रतिभा को नई चुनौती देते हैं और शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' ने शील वर्मा को ऐसा ही एक बेहतरीन मौका दिया। इस शो की कहानी के एक रोमांचक मोड़ पर जयवीर (शील वर्मा द्वारा अभिनीत किरदार) का किरदार एक दमदार परिवर्तन से गुजरने वाला है, जहाँ वे 'पुष्पा 2' फिल्म में अल्लू अर्जुन के काली माँ अवतार से प्रेरित हुए दिव्य रूप में नज़र आएँगे। इस ट्रैक में जयवीर चैना को अपहरणकर्ताओं से बचाने के लिए काली माँ के शक्तिशाली रूप में दिखाई देंगे।
शील वर्मा ने अपने इस अनोखे अनुभव को साझा करते हुए कहा, "जब मुझे पता चला कि मैं 'पुष्पा 2' फिल्म से प्रेरित यह अवतार धारण करने वाला हूँ, तो मैं इसे निभाने को लेकर बेहद उत्साहित हो गया। मेरा नया किरदार देवी काली की शक्ति को आत्मसात कर हर बाधा को पार करता है, जो वाकई बहुत प्रभावशाली है। जब मैंने आईने में खुद को पहली बार इस दिव्य रूप में देखा, तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए। यह अनुभव मेरे लिए अद्भुत था।
इस किरदार के चलते सेट पर फैली ऊर्जा और इस किरदार की गहराई ने मुझे और अधिक शक्तिशाली और कहानी से जुड़ा हुआ महसूस कराया। सीन में तांडव की तैयारी मेरे लिए शारीरिक और मानसिक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन यह सब मेरे करियर के सबसे बेहतरीन पलों में से एक था।
मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी मेरे प्रदर्शन में वही जुनून और तीव्रता महसूस करेंगे, जो मैंने इसे शूट करते समय की।" जयवीर के इस पहले कभी न देखे गए अवतार के साथ, 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' शो दर्शकों को रोमांच से भर देने का वादा करता है। इस शक्तिशाली पल का साक्षी बनने के लिए यह शो देखें हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर। -
स्पीकर वासुदेव देवनानी गोवा में राजस्थान स्थापना दिवस समारोह के ह . . .
2025-04-05 16:17:34
विद्युत उपभोक्ताओं को राहत - नव सृजित उपखंड कार्यालयों में बिलिंग . . .
2025-04-05 16:10:38
टेक्सटाइल एवं अपैरल पॉलिसी 2025 बदलते वैश्विक परिदृश्य में वस्त्र . . .
2025-04-05 16:08:26
RAJ RERA : एस्पेन हाइट्स प्रोजेक्ट का बिल्डर खरीदार को लौटाएगा ब् . . .
2025-04-05 16:16:26
जयपुर- आगरा नेशनल हाइवे पर 16 में से 9 ब्लैक स्पॉट्स सुधरेंगे, एक . . .
2025-04-05 16:13:52
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किए कुलदेवी श्री जमुवाय माता के दर् . . .
2025-04-05 16:05:24