सुअरो के झुंड ने खत्म की डेढ़ बीघा मक्का की फसल By Lokjeewan Daily - 02-09-2024
भीलवाड़ा.लोकजीवन अगरपुरा गांव मे सुअरो के झुंड ने 3 दिन के अंदर डेढ़ बीघा मट्टी की फसल को साफ कर दिया है जिससे किसान को बहुत नुकसान हुवा है, अब फसल पकने में आ ही है 4 महीने की मेहनत पर पानी फिर गया है, सुअर रात को फसलों को नुकसान पहुचाते है सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि सुअरो से गाँव मे सभी किसान परेशान है क्योंकि अब फसल पकने के कगार पर है दुसरो की फसलों को नुकसान न पहुचा दे इसलिये किसान रात दिन खेतो में रखवाली कर रहे है। पहले तेज हवा बारिश से फसल आड़ी पड़ गई ओर अब सुअरो ने उजाड़ करना चालू कर दिया है जिससे किसान बहुत चिंतित है।