चिकित्सक संघ अरिसदा के डॉ. चौधरी अध्यक्ष By Lokjeewan Daily - 02-09-2024
भीलवाड़ा लोकजीवन । महात्मा गांधी चिकित्सालय में अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की बैठक हुई । बैठक मेें सेवारत चिकित्सकों के हितों की सुरक्षा हेतू प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। भीलवाड़ा शहर की अरिस्दा कार्यकारणी का चुनाव भी सम्पन्न करवाया गया। सर्वसम्मति से डॉ जितेंद्र सिंह चौधरी को अध्यक्ष, डॉ प्रियंक जैन को सचिव एवं डॉ विनोद कुमार अहीर को कोषाध्यक्ष चुना गया।