It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कहा कि 'साल 2024 में अब तक 7 करोड़ से अधिक पर्यटक राजस्थान आ चुके हैं, यही देश-दुनिया में प्रदेश की प्रसिद्धी को बयां कर सकता है। प्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए है जैसे पर्यटन को उद्योग का दर्जा, रुरल टुरिज्म, रिवाइज्ड हेरिटेज पॉलिसी।' राठौड़ ने कहा कि संगठित होकर हर काम को सफल किया जा सकता है इसके लिए फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) व टुरिज्म सेक्टर से जुड़े सभी स्टेक होल्डर को एक मंच पर आना होगा।
फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) और राजस्थान पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 15 सितंबर, 2024 को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में होने वाले चौथे राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट (आरडीटीएम) के मद्देनजर रामबाग पैलेस में हुई स्टेक होल्डर मीट को संबोधित कर रही थी। इस दौरान एफएचटीआर और पर्यटन विभाग के बीच औपचारिक रूप से एमओयू भी साइन किया गया। आरडीटीएम के प्रतिष्ठित स्टेक होल्डर्स ने प्रदेश के पर्यटन परिदृश्य को मिलने वाले विविध लाभों पर प्रकाश डाला। इस वर्ष आरडीटीएम की थीम 'वेडिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस और इवेंट' रखी गयी है। आरडीटीएम 2024 में 200 से ज्यादा स्टॉल्स होंगी, हर स्टॉल पर 7-8 प्रॉपर्टी शोकेस होंगी, 1300 से अधिक बायर्स और 7 हजार से ज्यादा विजिटर्स के आने की संभावनाएं जताई जा रही है।
जल जीवन मिशन घोटाला मामले में महेश जोशी चार दिन की ईडी रिमांड पर . . .
2025-04-25 11:59:24
एसआई भर्ती और पेपर लीक मामले में हनुमान बेनीवाल का 26 से आंदोलन क . . .
2025-04-25 11:57:49
राजस्थान में पर्यटक फ्रेंडली और सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिए प . . .
2025-04-24 18:00:13
एक मुश्त समाधान योजना, 2025 का एक मई से शुरू होगा प्रथम चरण - एमड . . .
2025-04-25 17:53:33
जयपुर डिस्कॉम में 6 को अनुकम्पा नियुक्ति . . .
2025-04-25 17:52:26
अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस को भावभीनी विदाई . . .
2025-04-24 18:09:02