It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कांग्रेस के मुरारी मीणा दे रहे भाजपा को कड़ी टक्कर
By Lokjeewan Daily - 24-04-2024

 आम तौर पर प्रधानमंत्री स्तर का व्यक्ति चुनाव के दौरान संभाग मुख्यालय अथवा एक राज्य में 2 या 3 से ज्यादा रैलियां अथवा जनसभाएं नहीं करता है। लेकिन, संभवतः पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिला मुख्यालय पर रोड शो और रैलियां की हों। बिल्कुल नगरीय निकाय चुनाव की तरह। इसके बावजूद कांग्रेस के मुरारी लाल मीणा यहां भाजपा के कन्हैयालाल मीणा को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

जानकारों का मानना है कि मुकाबला बहुत करीबी है, इसलिए यहां हार-जीत का बहुत बड़ा अंतर नहीं रहेगा। इसका प्रमुख कारण लोकसभा चुनाव में कम मतदान होना है। इस अनुसूचित जनजाति (एसटी) बहुल लोकसभा क्षेत्र में पिछले चार चुनाव में इस बार सबसे कम मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत कम रहने से भाजपा को ज्यादा नुकसान माना जा रहा है। लेकिन, भाजपा के नेताओं का तर्क है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत कम रहा और शहरी क्षेत्र में अच्छा मतदान हुआ है, जहां उसके परंपरागत मतदाता हैं। ऐसे में भाजपा की जीत बताई जा रही है।

लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस के परंपरागत मतदाता एटी-एससी का बाहुल्य है। जहां संविधान बचाओ का नारा भी चला है। मुसलमान मतदाताओं का रुझान भी कांग्रेस की ओर रहा है। साथ ही इस बार सचिन पायलट की प्रतिष्ठा की सीट दौसा पर गुर्जर मतदाताओं ने भी अधिकांशतः कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है।

ऐसे में इस बार यहां बदलाव के संकेत बताए जा रहे हैं। लेकिन, गहलोत और पायलट के बीच तनातनी के कारण गुर्जर मतदाताओं के कांग्रेस की तरफ झुकाव के कारण गहलोत खेमे के माने जा रहे माली मतदाताओं का कांग्रेस के विरोध में जाना बताया जा रहा है। ऐसे में भाजपा नेता इसे गुर्जर मतदाताओं के छिटकने की भरपाई मान रहे हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे