अजमेर रोड बगरू रीको के पास सुबह टी-पॉइंट पर दो ट्रेलर टकराए By Lokjeewan Daily - 27-08-2024
अजमेर रोड बगरू रीको टी-पॉइंट पर सोमवार सुबह 5 बजे ईंटों से भरा ट्रेलर आगे चल रहे टाइल्स से भरे ट्रेलर से टकरा गया। टक्कर के बाद ईंटों से भरे ट्रेलर का डीजल टैंक फट गया, इससे भीषण आग लग गई। कैबिन में फंसे चालक-जीजा व परिचालक-साला बाहर नहीं निकल पाए और जिंदा जल गए। इसी दौरान दूध का खाली टैंकर भी अनियंत्रित होकर टाइल्स से भरे ट्रेलर से टकरा कर 15 फीट गहरे नाले में गिर गया। सूचना पर बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलों से आग पर काबू पाया गया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 9 बजे जिंदा जले जीजा-साले के शवों को कैबिन से बाहर निकाला गया।