It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। गुरुवार को जयपुर की आदर्श नगर सीट से कांग्रेस विधायक रफीक खान पर एक युवक द्वारा किए गए हमले की घटना सामने आई है। यह हमला उस समय हुआ जब विधायक रफीक खान अपने घर पर जनसुनवाई कर रहे थे और विधानसभा जाने के लिए अपनी गाड़ी में बैठने की तैयारी कर रहे थे। हमले के दौरान युवक ने विधायक पर मुक्का मारने की कोशिश की, लेकिन विधायक को किसी प्रकार की चोट नहीं आई। हमला करने वाले युवक का नाम विकास चौधरी बताया जा रहा है।
विधायक रफीक खान के समर्थकों ने हमलावर विकास चौधरी को तुरंत पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावर एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का पति है, जो विधायक से अपनी किसी समस्या के समाधान के लिए आया था।
कौन है विकास चौधरी
जानकारी के अनुसार विकास चौधरी पैरामिल्ट्री फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट रह चुका है और वह राष्ट्रपति द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2021 में पेपर लीक कांड से आहत होकर विकास ने सीआरपीएफ से वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) ले ली थी। इसके बाद वह झुंझुनूं में अपने गांव में धरने पर बैठ गया था।
फिलहाल, पुलिस विकास चौधरी से पूछताछ कर रही है ताकि इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।
जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी
03-10-2024
डॉक्टर्स के ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन- . . .
30-09-2024
किरोड़ी कैबिनेट तक तो पहुंचे, लेकिन सरकारी गाड़ी-बंगले से दूर, ज . . .
2024-10-03 11:23:11
कुछ बीजेपी नेता भी परेशान करते हैं, मुझे सबका करना आता है इलाज- क . . .
2024-10-03 11:22:39
‘30 अक्तूबर को खून से रंग देंगे राजस्थान’...जैश-ए-मोहम्मद की धमकी . . .
2024-10-03 11:19:02
जयपुर में कॉलेज-छात्र का किडनैप, 6 लाख की मांगी फिरौती . . .
2024-10-03 14:36:21
जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी . . .
2024-10-03 14:35:11
मुख्यमंत्री ने नवरात्र स्थापना पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाल . . .
2024-10-03 14:32:51