It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जयपुर में ट्रेन से पकड़ी गई 173 किलो चांदी:90 किलो के बिल मिले
By Lokjeewan Daily - 31-08-2024

मुंबई से जयपुर आई बॉम्बे सुपरफास्ट में बड़ी मात्रा में चांदी बरामद की गई। ट्रेन में एक पैकेट के अंदर चांदी की गणेश जी की मूर्ति, पाजेब सहित अन्य चांदी के गहने मिले। इनका कुल वजन 173 किलो निकला। इनकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

दरअसल, आरपीएफ को इनपुट मिला था कि बॉम्बे सुपर में भरी मात्रा में चांदी लाई जा रही है। इसके बाद आईजी सतीजा ने कमांडेंट भावप्रीता सोनी को मुंबई रूट की ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए कहा गया था। इसके बाद आईपीएफ प्रदीप कुमार, आईपीएफ (सीआईबी) नरेश मीना ने स्टेशन पर जांच बढ़ा दी थी। जयपुर पहुंची बॉम्बे सुपरफास्ट के पार्सल कोच (वीपी) की जांच की गई। इसमें से पांच कार्टन बरामद किए गए।

आरपीएफ ने माल जब्त कर सेल टैक्स को सूचना दी। मौके पर जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर अश्विनी शर्मा मौके पर पहुंचे। देर रात तक एक-एक कर सभी पैकेट को खोला गया। इनमें चांदी के छोटे-छोटे गणेशजी की मूर्ति, पाजेब और कुछ आर्टिफिशियल ज्वेलरी बरामद हुई। इनमें एक एक आभूषणों का वजन किया गया। इसमें ट्रांसपोर्टर के पास से 90 किलो चांदी के बिल मिले। 4 लाख 93 हजार 932 रूपए के सामान का बिल नहीं होने पर जीएसटी कमिश्नर की ओर से 30 हजार रूपए का टैक्स लगाकर समान को रिलीज कर दिया।

अन्य सम्बंधित खबरे