It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर शहर में अब ई-रिक्शा के लिए कलर-कोड सिस्टम लागू किया गया है। कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने 6 जोन बनाते हुए अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग रंग के ई-रिक्शा संचालित करने का आदेश जारी किया है। ये कलर कोड थाने वाइज निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर ने जेएलएन मार्ग, टोंक रोड (रामबाग सर्किल से लक्ष्मी मंदिर तिराहा), गांधी नगर मोड टोंक रोड से गांधी सर्किल (गांधी मार्ग), जनपथ, भवानी सिंह रोड समेत अन्य रोड पर ई-रिक्शा के संचालन पर बैन लगाया गया है।
बेतरकीब तरीके से चलते ई-रिक्शा और उससे होते ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है। कलेक्टर से जारी आदेशों में सीकर रोड पर खासा कोठी से रोड नं.-14 तक, कालवाड़ा रोड पर चौंमू पुलिया सर्किल से 200 फीट एक्सप्रेस-वे पुलिया तक, सिरसी रोड से 200 फीट पुलिया तक, पृथ्वीराज रोड पर भी ई-रिक्शा के संचालन को बैन किया है। सूत्रों के मुताबिक इन एरिया में ज्यादा ट्रैफिक जाम की समस्या और वीआईपी मूवमेंट होने के चलते ई-रिक्शा का संचालन बंद करने का निर्णय किया है।
जयपुर उत्तर के चारदीवारी एरिया में कोतवाली, माणकचौक, सुभाष चौक, ब्रह्मपुरी, रामगंज, गलतागेट, जयसिंहपुरा, आमेर और नाहरगढ़ थाना एरिया में गुलाबी रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। इसमें चांदपोल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़, सूरजपोल, ब्रह्मपुरी, आमेर, कूकस, पुरानी बस्ती, गलता गेट, जयसिंहपुरा खोर समेत अन्य एरिया शामिल
जयपुर पूर्व के कानोता थाना, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, आदर्श नगर, लालकोठी, मोती डूंगरी, एसएमएस, मालवीय नगर, एयरपोर्ट, सांगानेर, प्रतापनगर, रामनगरीया और मालपुरा थाना एरिया शामिल है, जहां हल्का हरा रंगा के ई-रिक्शा संचालित होंगे। इन थाना क्षेत्र में बापू नगर, मोती डूंगरी, मालवीय नगर, रामनगरीया, कानोता, पालड़ी मीणा, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, आदर्श नगर, राजापार्क, प्रताप नगर कुम्भा मार्ग समेत अन्य कई एरिया है।
जयपुर सेंट्रल एरिया में वीकेआई, सदर, सिंधीकैंप, बनीपार्क, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, संजय सर्किल, जालूपुरा, अशोक नगर, ज्योति नगर, विधायकपुरी थाना एरिया आते है, जहां आसमानी रंग के ई-रिक्शा संचालित होंगे। इस एरिया में वीकेआई, सिंधी कैंप, रेलवे स्टेशन, विद्याधर नगर, लंकापुरी, शास्त्री नगर, झोटवाड़ा, भट्टाबस्ती, अम्बाबाड़ी समेत कई एरिया शामिल है।
जयपुर दक्षिण एरिया में सांगानेर सदर, मुहाना, मानसरोवर, शिप्रापथ, सोडाला, महेश नगर और श्याम नगर थाना एरिया में केसरिया रंग के ई-रिक्शा संचालित होंगे। इस एरिया में प्रताप नगर, सांगानेर, मालपुरागेट, महेश नगर, मानसरोवर, श्याम नगर, बरकत नगर, न्यू सांगानेर रोड, सोडाला समेत आसपास का एरिया शामिल है।
जयपुर के पश्चिम एरिया में सेज, भांकरोटा, चित्रकूट, वैशाली नगर, करणी विहार, बिंंदायिका, करधनी, कालवाड़, झोटवाड़ा, मुरलीपुरा और हरमाड़ा थाना एरिया में हल्का पीला रंग के ई-रिक्शा संचालित होंगे। इस एरिया में महिन्द्र सेज, भांकरोटा, जयसिंहपुरा, पांच्यावाला, करणी पैलेस, झोटवाड़ा, संजय नगर, गोविंदपुरा, बिंदायिका, सिरसी, खातीपुरा, वैशाली नगर, धावास, सिरसी रोड समेत अन्य जगह शामिल है।
जयपुर के मेट्रो जोन का एरिया है, जो मेट्रो रेलवे स्टेशन के आसपास के एरिया में सफेद रंग के ई-रिक्शा चलेंगे। ये ई-रिक्शा मेट्रो स्टेशन से 1.5 से 2 किलोमीटर के एरिया में संचालित होंगे।
जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी
03-10-2024
डॉक्टर्स के ग्लोबल सिंगिंग कॉम्पिटिशन- . . .
30-09-2024
किरोड़ी कैबिनेट तक तो पहुंचे, लेकिन सरकारी गाड़ी-बंगले से दूर, ज . . .
2024-10-03 11:23:11
कुछ बीजेपी नेता भी परेशान करते हैं, मुझे सबका करना आता है इलाज- क . . .
2024-10-03 11:22:39
‘30 अक्तूबर को खून से रंग देंगे राजस्थान’...जैश-ए-मोहम्मद की धमकी . . .
2024-10-03 11:19:02
जयपुर में कॉलेज-छात्र का किडनैप, 6 लाख की मांगी फिरौती . . .
2024-10-03 14:36:21
जयपुर में प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारी . . .
2024-10-03 14:35:11
मुख्यमंत्री ने नवरात्र स्थापना पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाल . . .
2024-10-03 14:32:51