It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

विद्याधर नगर में दो उच्च जलाशयों का शिलान्यास— सड़कों के साथ होगी ड्रेनेज की प्लानिंग - दिया कुमारी
By Lokjeewan Daily - 13-09-2024

जयपुर, । उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है की प्रदेश में सड़कों के साथ बेहतरीन ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है। इससे जलभराव और बार—बार सड़क टूटने की समस्या से निजात मिलेगी। सरकार इसके लिए बेहतरीन प्लान बना कर काम कर रही है। उपमुख्यमंत्री गुरुवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर पाँच और 12 में उच्च जलाशयों के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उप मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर वार्ड 12 बैनाड रोड पवनपुरी में तथा वार्ड 5 पार्षद कार्यालय के सामने बढ़ारणा में उच्च जलाशयों का शिलान्यास किया। उप मुख्यमंत्री ने कहा की इन उच्च जलाशयों के बनने से क्षेत्र की जनता को निर्बाध रूप से पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या थी इन जलाशयों के बनने से उस समस्या का समाधान हो जाएगा। गोरतलब है की बीसलपुर योजना के तहत वार्ड नंबर 5 के बढ़ारणा में 7 लाख लीटर और वार्ड 12 में 20 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशयों का निर्माण करवाया जा रहा है । इन उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य मार्च 2025 और अगस्त 2025 तक पूरा किया जाना है। इन कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा फायदा— उच्च जलाशय से वार्ड नंबर पाँच की जीडीए स्कीम क्वार्टर ,सूर्य नगर विस्तार, गौतम विहार,गंगा विहार ,जीडीए कॉलोनी, कुमावत कॉलोनी, श्रीराम नगर कच्ची बस्ती ,रोड नंबर 17 मैन मार्केट ,श्रीराम विहार विस्तार ,ध्वज नगर, गुलाबबाड़ी ,प्रेमनगर एस एवम् डी ब्लॉक,देविका नगर, यादव मार्केट, युवराज विहार, विशाल नगर, श्रीराम विहार,उद्योग विहार कॉलोनियों की लगभग 20,000 आबादी को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसी प्रकार वार्ड 12 की पवनपुरी में बनने वाले उच्च जलाशय से बालाजी नगर,गणेश नगर, महेश नगर ,अन्नापरम एंक्लेव,ओलमपुया सिटी कॉलोनी, शंकर विहार कॉलोनी ,पवनपुरी,गोपाल वाटिका,राज रेजीडेंसी,उदय नगर, रामेश्वरम ,कानोडिया कॉलोनी,बालाजी विहार ,गणेश नगर, चमत्कार नगर, तिरुपति नगर, मोहन वाटिका आदि इन कॉलोनियों के लगभग 38,000 लोग लाभान्वित होंगे।

अन्य सम्बंधित खबरे