It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

प्रमुख शासन सचिव देर रात अचानक पहुंची जनाना एवं महिला चिकित्सालय
By Lokjeewan Daily - 13-09-2024

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने गुरुवार देर रात जनाना अस्पताल एवं सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने एवं पेशेंट फ्रेंडली बनाने के निर्देश दिए।

राठौड़ रात करीब 8.30 बजे अपने कार्यालय से रवाना होकर अचानक जनाना अस्पताल पहुंचीं और करीब 9.30 बजे महिला चिकत्सालय पहुंची। उन्होंने वहां सामान्य वार्ड, आईसीयू, लेबर रूम, एनआईसीयू सहित विभिन्न इकाइयों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि रोगियों के उपचार में किसी तरह की कमी नहीं रहे। रात के समय भी अपनी पारी के अनुसार सीनियर डॉक्टर भी उपस्थित रहें। आपातकालीन स्थिति में आने वाले रोगियों को तत्काल उपचार उपलब्ध करवाया जाए।

राठौड़ ने अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में गार्ड लगाएं जाएं। महिला अस्पताल में यथा संभव महिला गार्ड लगाएं जाएं। अस्पताल में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर नजर रखी जाए। सभी संवेदनशील स्थानों पर उच्च क्षमता के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

प्रमुख शासन सचिव ने अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था में और सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ सफाई की नियमित मॉनिटरिंग हो। महिला और पुरुष चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के अलग टॉयलेट की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों की एनर्जी ऑडिट भी किया जाना सुनिश्चित करें। अस्पतालों में समय समय पर विद्युत संचालित उपकरणों की मेंटीनेंस करवाया जाए। परिसर में बिजली के तार व्यवस्थित रूप से हों।

राठौड़ ने महिला चिकित्सालय में आईसीयू की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने यहां चल रहे निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

अन्य सम्बंधित खबरे