It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजस्थान जल महोत्सव 2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम : पानी बचाने के लिए किया जागरूक
By Lokjeewan Daily - 14-09-2024

राज्य सरकार के निर्देशानुसार जलझूलनी एकादशी के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में पूर्ण भरे हुए जलाशयों पर शनिवार को ‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ का आयोजन किया गया। इसी क्रम में कोटपूतली-बहरोड़ में जिला स्तरीय कार्यक्रम मॉडल तालाब के किनारे पीर बाबा के पास गोपालपुरा में आयोजित किया गया।

‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि जिस प्रकार कई वर्षों पूर्व ग्रामीण महिलाएं कोसों दूर से सिर पर मटकी रखकर पानी भरकर लाती थी और उसे सुरक्षित तरीके से रखकर उसका उपयोग करती थी, उसी प्रकार हमें भी आज के समय में जल की महत्ता को समझते हुए उसका संरक्षण करना चाहिए तथा नलों को खुला छोड़़कर पानी को व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए।
जल के बिना जीवन नहीं है मुमकिन - जिला कलक्टर

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष प्रदेश सहित कोटपूतली-बहरोड़ जिले में बारिश अच्छी होने से जल संग्रहण की स्थिति अच्छी रही है। पूर्व में जल अभाव से ग्रसित रहने वाले राजस्थान राज्य के जलस्रोत इस वर्ष जल से सराबोर हैं। इसी के मद्देनजर राज्य सरकार ने इन्द्रदेव का आभार व्यक्त करने एवं जलसंग्रहण व संरक्षण की जागरूकता हेतु ‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ आयोजित करने का निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन मुमकिन नहीं है इसलिए जल का संरक्षण अति आवश्यक है। हम सभी को जल को दूषित होने से बचाना चाहिए। उन्होंने आमजन से जिले के सभी जल स्रोतो के आसपास साफ-सफाई रखने तथा जल को व्यर्थ न बहाने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही जिले में प्रत्येक ब्लॉक तथा प्रत्येक बांधों, तालाबों सहित ग्राम स्तर तक पूर्ण रूप से भरे हुए जलाशयों पर ‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कलश यात्रा निकाली एवं जल पूजन कर जल संरक्षण का लिया संकल्प

‘‘राजस्थान जल महोत्सव 2024’’ के जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई तथा जिला कलक्टर ने मॉडल तालाब के किनारे जल पूजन किया एवं जल संरक्षण का संकल्प लेते हुए भगवान इन्द्रदेव का प्रदेश में भरपूर मात्रा में वर्षा जल प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल द्वारा जल का संरक्षण करने, जल का विवेकपूर्ण उपयोग कर व्यर्थ नहीं बहाने तथा जल को प्रदूषित नहीं करने सहित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम निवास ने सभी का आभार व्यक्त किया।

अन्य सम्बंधित खबरे