It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत देश में विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से जुड़े।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन के समय स्वच्छता का संदेश दिया था जिसे आगे बढ़ाते हुए हमने देश में स्वच्छ भारत मिशन की शुरूआत की थी। अपार जन भागीदारी से यह मिशन अब जन आंदोलन बन चुका है। मोदी ने कहा कि ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के तहत देशभर में स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन 15 दिनों में 27 लाख कार्यक्रम हुए जिनमें 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन करोड़ों भारतवासियों की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है तथा यह मिशन देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन विश्व भर में लोकप्रिय रहा। इस मिशन की सफलता पर कई विदेशी संस्थानों ने अध्ययन भी किया। यह मिशन न केवल बीमारियों के संक्रमण से बचाव में बल्कि महिलाओं को सम्मानित एवं सुरक्षित जीवन देने में भी मददगार साबित हुआ। उन्होंने कहा कि सफाईमित्रों ने इस मिशन को सफल बनाने में बहुत मेहनत की है। मिशन से सफाईमित्रों को मान-सम्मान मिला है, केन्द्र सरकार भी इन्हें सुरक्षित एवं गरिमापूर्ण जीवन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अथक प्रयासों से स्वच्छता अब जनसेवा तथा जन आंदोलन बन चुकी है तथा स्वच्छ भारत की बुनियाद पर बढ़ते हुए विकसित भारत-विकसित राजस्थान का विजन साकार किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री सामाजिक सरोकारों के काम में हमेशा अग्रणी रहते हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, एक पेड़ मां के नाम तथा स्वच्छता ही सेवा जैसे अभियानों से उन्होंने देश में विकास कार्यों में जनभागीदारी को एक नई दिशा दी है।
उल्लेखनीय है कि आज हुए लोकार्पण कार्यों में अमृत योजना के तहत राजस्थान के चूरू एवं अजमेर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्मित किए गए हैं। अजमेर शहर में 75.12 करोड़ रुपए की लागत से 20 एवं 40 एमएलडी क्षमता तथा चूरू शहर में 64.19 करोड़ रुपए की लागत से 1 एवं 2.5 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करवाया गया है। इससे क्षेत्र में अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाएं विकसित होंगी।
जयपुर पुलिस का वायरलेस सेट चोरी
25-10-2024
राजस्थान में गोधरा कांड के चैप्टर वाली किताबें वापस लीं: कांग्रेस . . .
2024-10-30 18:55:09
भजनलाल शर्मा और मेरा होगा लिटमस टेस्ट, पास नहीं हुए तो भुगतना होग . . .
2024-10-30 11:58:26
विधानसभा उपचुनाव से दूर हैं वरिष्ठ नेता . . .
2024-10-30 11:57:38
जेडीए ने अवैध व्यावसायिक गोदाम को किया सील . . .
2024-10-30 13:06:25
शासन सचिवालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित . . .
2024-10-30 13:04:50
पेपर लीक गिरोह सरगना सुरेश ढाका भगौड़ा घोषित . . .
2024-10-28 15:22:38