It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जवाहर कला केंद्र में लगेगा रंगों का मेला
By Lokjeewan Daily - 13-03-2025

राजस्थान ललित कला अकादमी और जवाहर कला केंद्र (JKK) के संयुक्त तत्वावधान में 24वें कला मेले का आयोजन किया जाएगा। 19 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले इस कला मेला की शुरुआत जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में होगी, जहां देशभर के 500 से अधिक कलाकार अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करेंगे। अकादमी के सचिव डॉ. रजनीश हर्ष ने बताया कि पांच दिवसीय इस कला मेले में विभिन्न प्रकार की चित्रकला, मूर्तिकला, ग्राफिक आर्ट, फोटोग्राफी और लोक कलाओं का समावेश होगा। मेले के दौरान लोक कलाओं की प्रस्तुति, आर्ट इंस्टालेशन, कला चर्चा, फिल्म स्क्रीनिंग और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

कला मेले के पोस्टर विमोचन उप मुख्यमंत्री एवं कला, साहित्य, संस्कृति और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी एवं कला साहित्य संस्कृति विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने सचिवालय में किया। इस अवसर पर कला मेला संयोजक डॉ. नाथूलाल वर्मा, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, विनय शर्मा, मनीष शर्मा, डॉ. जे. पी. मीणा, संगीता सिंह और महेंद्र मंडावरिया भी उपस्थित रहे।

डॉ नाथूलाल वर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य कला और कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित कर सकें और कला प्रेमियों को विभिन्न विधाओं से परिचित करा सकें। राजस्थान की पारंपरिक और समकालीन कला को बढ़ावा देने के इस प्रयास में कलाकारों और कला प्रेमियों की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण होगी। आयोजकों ने आम जनता और कला प्रेमियों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

दिवंगत कलाकारों की दिखेगी कलाकृतियां कार्यक्रम के दौरान दिवंगत कलाकारों की कलाकृतियों का विजुअल इंस्टॉलेशन के साथ लाइट एंड साउंड चलेगा। यह पूरा एनिमेटेड होगा। इनमें दिवंगत कलाकार भूर सिंह शेखावत, रामगोपाल विजयवर्गिय, कृपाल सिंह शेखावत, गोरधन लाल जोशी, ज्योति स्वरूप जैसे कलाकारों की कलाकृतियां इसमें दिखाई जाएगी। यह डॉक्यूमेंटेशन की प्रक्रिया भी होगी। इसके अलावा लोक कलाकारों की प्रस्तुतियां भी खास होगी। इसमें 22 मार्च को बीकानेर की रम्मत की प्रस्तुति होगी।

अन्य सम्बंधित खबरे