It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
सप्त शक्ति कमांड की ओर से सोमवार को 'वीर नारी एवं वीरांगना मिलन समारोह' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देश की रक्षा में सर्वस्व अर्पण करने वाले वीर जवानों की वीरांगनाओं को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की ओर से सम्मानित कर उनके त्याग एवं बलिदान को नमन किया गया। उन्होंने कहा- मुझे गर्व है कि मैं भी एक सैनिक की बेटी हूं।
समारोह में जयपुर, दौसा और अलवर जिलों से 67 वीर नारियों ने भाग लिया। उपमुख्यमंत्री ने कहा- शहीदों के शौर्य, पराक्रम और त्याग की मिसाल उनके परिवार भी है, जो पूरा जीवन तपस्या की तरह निभाते हैं। हमारा समाज वीर नारियों और वीरांगनाओं का सदैव ऋणी रहेगा, चाहे स्वतन्त्रता संग्राम की बात हो या फिर रणभूमि में राखी भेजने वाली माताओं और बहनों के रूप में हमेशा राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका निभाई
उन्होंने कहा- भारतीय सेनाएं हमारे देश का गौरव है, सेना के शौर्य पर हमें गर्व है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सेना सशक्त एवं आत्मनिर्भर हुई हैं। प्रधानमंत्री जी स्वयं सैनिकों के साथ बॉर्डर पर दिवाली त्योहार मनाते है। सैनिकों का भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने में मुख्य योगदान है, यहीं कारण है कि हर देशवासी को इस शौर्य पर अटूट विश्वास है।
दीया कुमारी ने कहा- नारी सम्मान हमारी भारतीय संस्कृति का अंग है। यह हर्ष का विषय है कि Army Wives Welfare Association (आवा) अध्यक्ष मिसेज मनजिंदर सिंह जी के नेतृत्व में सैनिक परिवारों के कल्याण, बच्चों की शिक्षा, उनके विकास, वीर नारी और विरांगनाओं के सम्मान, सशक्तिकरण के लिए लगातार अनेक कार्यक्रम कर रही है जो कि प्रशंसनीय हैं।
आपके द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, शहीद सैनिकों के लिए मोक्षधाम बनाने, सस्ती दरों में केंटीन व्यवस्था, और वीरांगनाओं के रोजगार में आ रही परेशानी को दूर करने, वृद्धाश्रम के लिए प्रयास करने जैसे कार्य किया जाना सराहनीय है।
सरकार का बड़ा फैसला; सरसों खरीद सीमा बढ़ी और डिग्गी निर्माण की अव . . .
2025-04-03 13:01:01
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सर . . .
2025-04-03 12:57:21
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को कुलगुरु ने गद्दी पर बैठाया:मंत्रोच्चारण . . .
2025-04-02 13:40:50
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने धाबास में बोरवेल निर्माण कार्य का शुभा . . .
2025-04-03 12:58:32
एक्शन मोड में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, झोटवाड़ा के विकास को लेकर . . .
2025-04-02 12:03:34
किसानों को बड़ी राहत - खरीफ-2024 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों क . . .
2025-04-02 12:02:37