It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

दो दिवसीय 'राजस्थान आईटी दिवस 2025' का आयोजन 27-28 मार्च को
By Lokjeewan Daily - 26-03-2025

जयपुर,। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की ओर से 'राजस्थान आईटी दिवस 2025' का आयोजन 27-28 मार्च को जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में किया जाएगा। यह दो दिवसीय आयोजन राज्य में नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए विस्तृत मंच प्रदान करेगा।


कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, स्टार्टअप्स, निवेशकों, कॉर्पोरेट्स, भागीदारों, शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी प्रतिनिधियों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करना है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित होने वाले इस आयोजन में 4 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है, जिसमें गणमान्य अतिथियों के साथ ही उद्योग संगठन, स्टार्टअप सीईओ और संस्थापक, मशहूर हस्तियां और देशभर से स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र के प्रतिभागी शामिल होंगे।

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की शासन सचिव एवं आयुक्त श्रीमती अर्चना सिंह ने बताया कि राजस्थान आईटी दिवस 2025 राज्य के डिजिटल परिवर्तन और तकनीकी विकास की यात्रा में महत्वपूर्ण कदम होगा। यह आयोजन राजस्थान को डिजिटल उद्यमिता और तकनीकी प्रगति के केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। यह न केवल प्रौद्योगिकी विकास को गति देगा, बल्कि युवाओं को नवाचार के लिए भी प्रेरित करेगा।

पिच बैटल और गेम जैम होंगे मुख्य आकर्षण—

राजस्थान आईटी दिवस 2025 तकनीक, रचनात्मकता और व्यावसायिक कुशलता का रोमांचक मिश्रण होगा। इसमें शामिल हैं:

पैनल चर्चाएं: उद्योग के दिग्गज और विशेषज्ञ एआई के भविष्य, फिनटेक, सस्टेनेबल टेक इनोवेशन और राजस्थान में उद्यमिता की स्थिति जैसे विषयों पर गहन चर्चा करेंगे। प्रमुख प्रतिभागियों में अनुभव दुबे, संस्थापक, चाय सुट्टा बार, मोहित यादव, सह-संस्थापक, मिनिमलिस्ट, महावीर प्रताप, अध्यक्ष, आरवीसीएफ, भारत सेठी, संस्थापक, रेज कॉफी, गौरव खत्री, संस्थापक और सीईओ, नॉइज, आशीष कुलकर्णी, सह-अध्यक्ष, एवीजीसी, समीर जैन, प्रबंध निदेशक, प्राइमस पार्टनर्स आदि शामिल होंगे।

पिच बैटल: इस पहल के तहत 20 स्कूली स्टार्टअप संस्थापक अपने नवाचारी विचार निवेशकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। विजेताओं को फंडिंग और मेंटरशिप के अवसर मिलेंगे।

स्टार्टअप बाजार: 25 उत्पाद-आधारित कंपनियां अपने उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करेंगी।

स्टार्टअप एक्सपो: 50 होनहार टेक स्टार्टअप्स और 25 शैक्षणिक संस्थानों के नवाचारों का प्रदर्शन होगा।

क्षमता निर्माण कार्यशालाएं: 500 से अधिक प्रतिभागियों के लिए एवीजीसी-एक्सआर, कोडिंग, रोबोटिक्स, एआई और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

अन्य सम्बंधित खबरे