It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर गोल्ड तस्कर का मामला सामने आया है। करीब 70 लाख के गोल्ड पेस्ट को आरोपी यात्री के प्राइवेट पार्ट से रिकवर किया गया है। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम ने गुरुवार (27 मार्च) सुबह आरोपी यात्री के साथ गोल्ड स्मगलिंग के मास्टरमाइंड को भी दबोचा है। सूत्रों के अनुसार एजेंसी के हाथ लगे मास्टरमाइंड तस्कर अजय फगोड़िया से पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।
एयर अरेबिया की फ्लाइट पर थी नजर: डीआरआई के अधिकारियों के पास जानकारी थी कि एयर अरेबिया से आ रहा एक पैसेंजर गोल्ड की स्मगलिंग कर रहा है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद से जयपुर पहुंची फ्लाइट के गेट जैसे ही खुले एजेंसी की टीम अलर्ट हो गई। डीबोर्डिंग शुरू होते ही एजेंसी के लोगों ने पहले से मिली सूचना के आधार पर आरोपी पैसेंजर की तलाश शुरू कर दी।
पहली जांच में आरोपी के पास कुछ नहीं मिला: एजेंसी के सूत्रों के अनुसार शक के आधार पर आरोपी पैसेंजर को कस्टम जांच के लिए रुकवाया गया, लेकिन उसके पास कुछ नहीं मिला। हालांकि, जांच के दौरान आरोपी के बदले हावभाव से जांच करने वाली टीम का शक गहरा गया। आरोपी पैसेंजर की अलग से ले जाकर फिर जांच की गई और पूछताछ शुरू हुई, लेकिन कुछ नहीं मिला।
772 ग्राम गोल्ड की प्राइवेट पार्ट से रिकवरी: शक के आधार पर एजेंसी ने कोर्ट से तुरंत यात्री का एक्स-रे करवाने की परमिशन ली। जिसमें पेस्ट के तौर पर प्राइवेट पार्ट में छुपाया गया गोल्ड नजर आया। इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है।
धरा गया मास्टरमाइंड, बड़ी सफलता का दावा: आरोपी पैसेंजर से जब अधिकारियों ने गोल्ड स्मगलिंग को लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने बड़ा खुलासा किया। आरोपी ने गोल्ड तस्करी के मास्टरमाइंड अजय फगेड़िया के बारे में जानकारी दी। जो उसी के साथ ही रियाद से आया था। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
सरकार का बड़ा फैसला; सरसों खरीद सीमा बढ़ी और डिग्गी निर्माण की अव . . .
2025-04-03 13:01:01
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सर . . .
2025-04-03 12:57:21
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को कुलगुरु ने गद्दी पर बैठाया:मंत्रोच्चारण . . .
2025-04-02 13:40:50
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने धाबास में बोरवेल निर्माण कार्य का शुभा . . .
2025-04-03 12:58:32
एक्शन मोड में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, झोटवाड़ा के विकास को लेकर . . .
2025-04-02 12:03:34
किसानों को बड़ी राहत - खरीफ-2024 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों क . . .
2025-04-02 12:02:37