It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

आमजन को त्वरित राहत उपलब्ध कराकर ‘गुड गवर्नेंस’ के संकल्प को करें साकार : सुधांश पंत
By Lokjeewan Daily - 16-04-2025

कोटपूतली-बहरोड़। राज्य के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार पारदर्शी, उत्तरदायी और संवेदनशील ढंग से कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता सुशासन है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि कोटपूतली-बहरोड़ नया जिला है, काफी चुनौतियों के बावजूद जिला प्रशासन एवं समस्त विभागीय अधिकारियों ने बेहतर कार्य किया है।


मुख्य सचिव पंत मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में संभागीय आयुक्त पूनम जी, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, जिला पुलिस अधीक्षक दुष्यंत राजन, एडीएम ओमप्रकाश सहारण सहित जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ परिचयात्मक संवाद किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति, कानून-व्यवस्था, बुनियादी सेवाओं और जनकल्याणकारी नीतियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि बिजली, पानी एवं शौचालय की साफ सफाई सहित आधारभूत संरचनाओं की उपलब्धता सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी राजकीय कार्यालय में शौचालयों की कार्यात्मक स्थिति सुनिश्चित करें व उनकी नियमित साफ सफाई सुनिश्चित करें रखें। उन्होंने कहा कि साफ सफाई हेतु आमजन को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ महीने पानी, बिजली व मौसमी बीमारियों की दृष्टि से संवेदनशील है सभी अधिकारी इस हेतु मुस्तैद रहे। उन्होंने फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर में जिले द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर जिला प्रशासन एवं समस्त संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की।

ई-गवर्नेंस को सुदृढ़ करें, कार्य निष्पादन में तेजी लाएं

मुख्य सचिव ने ई-फाइल के डिस्पोज़ल टाइम पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई। उन्होंने अधिकारियों से ई-फाइलिंग डिस्पोजल की औसत समयावधि और प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि प्रशासन को अधिक दक्ष, पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए ई-फाइलिंग आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में अनावश्यक विलंब और फाइलों का अनावश्यक अटकाव अब स्वीकार्य नहीं होगा। सभी फाइलें व नोटशीट ई-फाइल से ही भेजें।

जन समस्याओं का हो त्वरित समाधान

मुख्य सचिव पंत ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने जन अभाव अभियोग के लिए बने संपर्क पोर्टल में जिले के बेहतर प्रदर्शन हेतु जिला प्रशासन को सराहा और कहा कि प्रकरणों के डिस्पोजल टाइम को कम कर जिले ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिन्हित 25 फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा कर हर पात्र को लाभ पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें l

अवैध खनन पर करें सख्त कार्रवाई, मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों के बारे में करें जागरूक

मुख्य सचिव ने जिले में अवैध खनन पर की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए कुल प्रकरणों एवं सीज़र मामलों की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध खनन की रोकथाम हेतु संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ नियमित रूप से संयुक्त कार्रवाई करें। साथ ही, मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सतत निगरानी और समयबद्ध निवारक कदम सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने ‘एनकोर्ड’ की बैठकें समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर निवारक कार्यवाही करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत कॉलेज और विद्यालय में आवश्यक प्रचार प्रसार कर जागरूक करने एवं नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा दिलाने के निर्देश दिए।

महिला सुरक्षा सर्वोपरि, हर शिकायत का हो संज्ञान

बैठक में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करना सरकार की प्रतिबद्धता है और इसमें किसी भी स्तर पर कोई कोताही स्वीकार नहीं होगी। महिला उत्पीड़न से संबंधित किसी भी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर रजिस्टर किया जाए और परिवादियों को अनावश्यक परेशान न किया जाए। पुलिस अधीक्षक ने महिला अपराधों के खिलाफ की गई कार्यवाही एवं सुधारों के बारे में विस्तार से बताया.

अन्य सम्बंधित खबरे