It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। रिश्वतखोरी के गंभीर आरोपों में फंसे बागीदौरा (बांसवाड़ा) से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को आज (सोमवार) एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) कोर्ट में पेश करेगी। एसीबी विधायक की रिमांड मांगेगी ताकि 20 लाख रुपए की रिश्वत की रकम की रिकवरी सहित अन्य पहलुओं की गहन जांच की जा सके।
विधायक को 4 मई को जयपुर के ज्योतिनगर स्थित सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी से पहले रिश्वत की रकम लेकर एक व्यक्ति फरार हो गया था, जिसकी तलाश में ACB की टीमें लगातार जुटी हुई हैं।
रविवार को देर शाम से ही ACB ने विधायक के गनमैन, ड्राइवर, कुक और सोशल मीडिया मैनेजर से पूछताछ की, लेकिन सभी ने रिश्वत की रकम लेकर भागे व्यक्ति की जानकारी से इनकार किया।
विधायक पर आरोप है कि उन्होंने खनन विभाग से जुड़े सवाल विधानसभा में लगाने और फिर उन्हें वापस लेने के बदले में 10 करोड़ की मांग की थी, जो बाद में 2.5 करोड़ में तय हुई। बताया जा रहा है कि रविवार को इसी डील की पहली किश्त के रूप में 20 लाख रुपए जयकृष्ण पटेल को उनके सरकारी फ्लैट (नंबर 804, ज्योतिनगर) पर पहुंचाई गई थी।
शिकायतकर्ता रविंद्र मीणा, जिन्होंने 2023 में करौली से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था, और उनके पिता रामनिवास मीणा, जो टोडाभीम से भाजपा के उम्मीदवार रहे हैं, ने ACB में शिकायत दी थी।
इस मामले में कांग्रेस विधायक घनश्याम महर का नाम भी सामने आया है, हालांकि उन्होंने इसे राजनीतिक साजिश बताया है। महर ने कहा कि जयकृष्ण पटेल को फंसाकर उनका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है।
ACB ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस कार्रवाई की पूर्व सूचना दे दी थी।
अब सबकी नजरें कोर्ट में पेशी और ACB द्वारा मांगे जाने वाले रिमांड पर टिकी हैं, जिससे इस हाई-प्रोफाइल रिश्वत कांड की परतें और खुल सकती हैं।
राजस्थान में दिखा पश्चिम विक्षोभ का असर, बारिश को लेकर अलर्ट जार . . .
2025-05-05 12:40:21
नीट-यूजी 2025 में फर्जीवाड़ा : ATS और SOG इनपुट पर जयपुर पुलिस ने . . .
2025-05-05 12:36:42
डॉ. गिरिजा व्यास को श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे नेता, वसुंधरा-गहलो . . .
2025-05-02 12:44:11
20 लाख रिश्वत कांड में बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल आज कोर्ट में . . .
2025-05-05 12:44:12
जेडीए ने DPR का टेंडर ही रद्द कर दिया, बारिश में फंसेंगे 553 कॉलो . . .
2025-05-05 12:42:31
अपराध पर नकेल कसने की तैयारी, एसपी राजन दुष्यंत ने ली अपराध समीक् . . .
2025-05-02 12:48:01