It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ताला-चाबी गैंग के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह गैंग ताला-चाबी सुधारने के बहाने घरों में घुसकर अलमारियों से चुपचाप कीमती सामान उड़ा लेती थी। गिरोह के सदस्य कॉलोनियों में पैदल घूमकर ताले सुधारने की आड़ में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, होटल में ले रखा था ठिकाना
गिरफ्तार आरोपियों में सरदार सतनाम सिंह (29), सन्नी सिंह उर्फ सरदार सन्नी देवल (30) और सरदार राजेन्द्र सिंह (35) शामिल हैं। तीनों आरोपी मूलतः गुजरात के दाहोद व डूंगरपुर के निवासी हैं और चोरी की योजना बनाकर दाहोद से जयपुर आते थे। यहां होटल में रुककर वारदात को अंजाम देते और फिर लौट जाते।
चाय-पानी का बहाना, नजर बचाकर चोरी
यह गैंग विशेष तौर पर दिन में ऐसी कॉलोनियों में सक्रिय रहती थी जहां घरों में महिलाएं अकेली मिलती थीं या इलाका सुनसान रहता था। दो सदस्य घर के अंदर जाते और ताला-चाबी सुधारने की बात कहकर अलमारी के पास पहुंचते। महिला को चाय-पानी या अन्य बातों में उलझाकर उसका ध्यान भटकाया जाता, जबकि तीसरा सदस्य बाहर नजर रखता। मौका मिलते ही अलमारी से आभूषण व अन्य सामान चुपचाप निकाल लेते और फरार हो जाते।
100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, 'दादी का फाटक' बना सुराग
पुलिस ने वारदात के बाद गंभीरता से जांच करते हुए करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में तीन संदिग्ध पैदल चलते दिखाई दिए। पुलिस ने उनका पीछा किया और 'दादी का फाटक' इलाके में दबिश देकर तीनों को धरदबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की और उनके पास से एक आधार कार्ड, एक आर्टिफिशियल चैन, मंगलसूत्र व अन्य चुराया गया माल बरामद किया गया।
पुलिस टीम को मिली सफलता, आगे भी खुल सकते हैं राज
आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य वारदातों के खुलासे की उम्मीद है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम जयपुर अमित कुमार, आईपीएस के निर्देश पर संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यवाही को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आलोक सिंघल, सहायक पुलिस आयुक्त सुरेन्द्र सिंह राणावत के सुपरविजन में अंजाम दिया गया।
गठित पुलिस टीम : सउनि बजरंगलाल, कानि. पुरणमल (10812), कानि. जितेन्द्र (9244), कानि. राजेश कुमार (10640), कानि. भूपसिंह (9600)।
इस सफलता के साथ पुलिस ने एक बार फिर सावधानी की चेतावनी भी जारी की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को घर में प्रवेश की अनुमति देने से पहले उसकी पहचान और मंशा की जांच करें।
भ्रष्टाचार में फंसे BAP विधायक के दो अन्य साथी गिरफ्तार . . .
2025-05-06 16:45:12
होटल में नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर महिला से दुष्कर्म : अश्लील वीड . . .
2025-05-06 16:43:30
गृह मंत्रालय का 7 मई को मॉक ड्रिल का निर्देश : राजस्थान समेत सभी . . .
2025-05-06 16:42:16
जयपुर में थाना सिंधीकैम्प पुलिस ने मोबाइल चोर गैंग का किया पर्दाफ . . .
2025-05-06 16:48:31
मुरलीपुरा पुलिस ने गुजरात की गैंग के तीन शातिर चोर दबोचे . . .
2025-05-06 16:47:23
20 लाख रिश्वत कांड में बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल आज कोर्ट में . . .
2025-05-05 12:44:12