It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
मुरलीपुरा इलाके में 3 दिन पहले इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी से 60 लाख रुपए लूटकर भागने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना व उसकी प्रेमिका सहित 3 आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी तिलक लोहिया उर्फ त्रिलोक महरोली दिल्ली, अजयदान उर्फ अज्जू जाजोद सीकर व अर्चना सिंह शाहजहांपुर यूपी के रहने वाले हैं। आरोपी शास्त्री नगर में पीड़ित व्यापारी के मकान में ही किराए से रहते हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 44 लाख रुपए बरामद कर लिए। दो आरोपी अभी तक फरार हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि आरोपियों ने साजिश के तहत मार्च माह में विकास नगर निवासी पीड़ित व्यापारी चंद्रशेखर से मकान किराए पर लिया। उसके बाद व्यापारी का विश्वास जीतने के लिए अर्चना सिंह के नाम से किरायानामा भी बनवाया और बातचीत करने लगे। आए दिन मिलना-जुलना रखते थे। इस बीच आरोपियों ने चंद्रशेखर और गिरधर को झांसा दिया कि 10 प्रतिशत कमिशन पर पैसे एक नंबर में करवा देंगे।
आरोपियों ने पीड़ित को पैसे ऑनलाइन आरटीजीएस करने की बात कही। व्यापारी 9 मई को आरटीजीएस के लिए 60 लाख रुपए देने को तैयार हो गए। आरोपी पैसे लेने पहुंचे तो हथियार की नोंक पर पैसों से भरा बेग लेकर भाग गए। उक्त वारदात के बाद सभी बदमाश यूपी नंबर की कार में सवार होकर फरार हो गए।
ऐसे में एसएचओ वीरेंद्र कुरील के नेतृत्व में गठित टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों का रूट मैप तैयार किया और दिल्ली में दबिश देकर सरगना तिलक को पकड़ लिया। जिसके खिलाफ दिल्ली और जयपुर में 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उसके बाद टीम ने अजयदान और अर्चना को जयपुर से पकड़ लिया। अब इस मामले में फरार चल रहे सुमित व सचिन मीणा को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। लूट में बाकी पैसे उनके पास ही बताए जा रहे हैं।
राइजिंग राजस्थान’ के निवेश समझौतों को समयबद्ध पूर्ण कराने के लिए . . .
2025-05-13 11:30:16
राजस्थान में होने वाली 21 भर्ती परीक्षाओं की तारीख बदली . . .
2025-05-13 10:57:06
जयपुर में होंगे IPL के तीन मैच:SMS स्टेडियम में 18 मई को राजस्थान . . .
2025-05-13 10:53:12
पशुपालन विभाग की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न . . .
2025-05-13 11:32:20
जयपुर में एक बॉयफ्रेंड के युवती से रेप करने का मामला सामने आया . . .
2025-05-13 11:01:55
व्यापारी से 60 लाख लूटकर भागने वाले गिरोह के सरगना-प्रेमिका सहित . . .
2025-05-13 10:59:48