It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जयपुर जंक्शन :मानसरोवर, सोडाला और सिविल लाइंस के यात्रियों के लिए 2 किलोमीटर लंबा चक्कर काटना मजबूरी
By Lokjeewan Daily - 23-05-2025

प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन जयपुर जंक्शन इन दिनों यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। इसके दो मुख्य कारण हैं। पहला- पुनर्विकास और दूसरा सुरक्षा अलर्ट। पुनर्विकास के चलते जहां एक साल से तोड़फोड़ के चलते यात्री मुश्किल से ट्रेन तक पहुंच पा रहे हैं, वहीं ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षा अलर्ट के चलते आरपीएफ ने पिछले 10 दिन से एक ही गेट से एंट्री/एग्जिट की व्यवस्था लागू कर रखी है। इसके चलते हसनपुरा स्थित सेकंड एंट्री को पूरी तरह बंद कर दिया है। इससे मानसरोवर, सोडाला और सिविल लाइंस से आने वालों को परशुराम सर्किल तक करीब 2 किमी लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है। इससे कई यात्रियों की ट्रेन तक छूट रही है।

प्लेटफॉर्म-3 तक पहुंची एंबुलेंस, वहीं जीएम स्पेशल खड़ी थी

रेलवे ने एंट्री गेट बंद कर यात्रियों की आवाजाही तो बंद की हुई है, लेकिन मंगलवार को एक निजी एंबुलेंस तेज रफ्तार से प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर पहुंच गई। आरपीएफ या किसी रेलवे स्टाफ ने एंबुलेंस को प्लेटफॉर्म पर आने से नहीं रोका। आश्चर्य की बात तो ये है कि उसी समय प्लेटफॉर्म से रेलवे जीएम अमिताभ की स्पेशल ट्रेन रवाना हो रही थी। बाद में आरपीएफ ने एंबुलेंस को बाहर भेजा। मामले में सीनियर डीएसओ ने स्टेशन मास्टर, हैड टीसी और आरपीएफ से स्पष्टीकरण मांगा है। जबकि स्टेशन पर एंट्री और एक्जिट पर अनधिकृत वाहनों और व्यक्ति को रोकने की जिम्मेदारी आरपीएफ की होती है।

मंगलवार को भास्कर रिपोर्टर हसनपुरा एंट्री गेट पर पहुंचा तो यात्रियों का आवागमन बंद होने से एटीवीएम धूल फांकती मिली। वहीं, एक नंबर से एंट्री करने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर-6 व 7 तक पहुंचने में मशक्कत का सामना करना पड़ा, क्योंकि मजिस्ट्रेट कोर्ट की तरफ वाला रास्ता भी बंद कर रखा है, जबकि यहां से कई ट्रेनें गुजरती हैं। वहीं, एक नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्री भार दोगुना से अधिक हो गया है।

अन्य सम्बंधित खबरे