It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
टोंक। हिंदी छंद के मर्मज्ञ गुरु सक्सेना द्वारा स्थापित गुरुकुल संस्था का राष्ट्रीय अधिवेशन 25 से 27 जुलाई 2025 तक जयपुर में होगा। आयोजन होटल एस जी आई में किया जाएगा। यह अधिवेशन गुरु सक्सेना के अमृत महोत्सव के अवसर पर हो रहा है। गुरुकुल महोत्सव के संयोजक सुरेन्द्र यादवेन्द्र और किशोर पारीक ने बताया कि 25 जुलाई को शाम 4 बजे उद्घाटन सत्र होगा। इसके बाद विभिन्न छंदों पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 26 जुलाई को जयपुर में एक ही संस्था द्वारा नौ कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन विश्व रिकॉर्ड बनेगा।
इस महोत्सव में देशभर से 75 से अधिक वरिष्ठ कवि शामिल होंगे। अति विशिष्ट अतिथियों में हरिओम पंवार, राष्ट्रीय कवि संगम के अध्यक्ष जगदीश मित्तल, विशम्भर मोदी और आर के अग्रवाल शामिल हैं। इस कार्यक्रम में टोंक से कवि प्रदीप पँवार, ममता मञ्जुला, रेखा जैन प्रकाश और शिमला शर्मा शुभ्रा भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम के दौरान एक ही एंकर द्वारा राष्ट्रीय टीवी चैनल पर कवि सम्मेलन का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम भी मौजूद रहेगी। 27 जुलाई की सुबह बाहर से आए कवियों के लिए जयपुर दर्शन और डबल डेकर बस में काव्य गोष्ठी का आयोजन पहली बार किया जाएगा।
इस आयोजन के माध्यम से गुरुकुल संस्था देशभर के कवियों को एक मंच देगी। हिंदी साहित्य को बढ़ावा मिलेगा। समापन 27 जुलाई को शाम 4 बजे होगा।
मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने जोधपुर में खिलाड़ियों से की सीधी बात . . .
2025-07-11 13:22:08
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल, गुरु पूर्णिमा पर राज्य सरकार गुर . . .
2025-07-10 12:19:22
प्रदेश में व्यापार को आसान और सस्ता बनाने पर सरकार का फोकस : राज् . . .
2025-07-10 12:16:48
गुरुकुल महोत्सव का राष्ट्रीय अधिवेशन 25 से जयपुर में होगा . . .
2025-07-11 13:24:35
सावन के पहले दिन शिव भक्ति में लीन हुई डिप्टी सीएम दिया कुमारी . . .
2025-07-11 13:19:57
जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में महसूस किए गए भूकंप के झटके . . .
2025-07-10 12:13:55