It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

बहरोड़ में सात दिवसीय हनुमंत कथा महोत्सव की भव्य शुरुआत
By Lokjeewan Daily - 01-08-2025

बहरोड़। नगर में वैश्य समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय हनुमंत कथा महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह धार्मिक आयोजन 2 अगस्त से 6 अगस्त तक महावर भवन, पुराना बस स्टैंड, बहरोड़ में संपन्न होगा। कथा वाचन वृंदावन के बलभद्र मंदिर के पीठाधीश्वर आचार्य विष्णु महाराज द्वारा किया जाएगा।

1 अगस्त को हनुमंत कथा से पूर्व पंचमुखी हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर धार्मिक धुनों के बीच नगर भ्रमण किया। कलश यात्रा का नगरवासियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर फूल बरसाकर स्वागत किया गया, जिससे पूरे वातावरण में आध्यात्मिक उत्साह और श्रद्धा का संचार हो गया।
कार्यक्रम संयोजक सतीश गुप्ता और दीनदयाल गुप्ता ने जानकारी दी कि कथा महोत्सव में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम में प्रतिदिन विशेष धार्मिक प्रसंगों, भजनों और प्रवचनों के माध्यम से हनुमान भक्तों को आध्यात्मिक लाभ प्राप्त होगा।
हनुमंत कथा का साप्ताहिक कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा—
1 अगस्त : महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा
2 अगस्त : हनुमंत कथा महात्म्य एवं हनुमान चालीसा पाठ
3 अगस्त : पवनपुत्र हनुमान जी के जन्म का वर्णन
4 अगस्त : बाल हनुमान की लीलाओं का चरित्र वर्णन
5 अगस्त : सुंदरकांड की सुंदरता का गान
6 अगस्त : हनुमान भक्तों की कथा व हनुमंत आराधना
7 अगस्त : प्रातः 7:15 बजे हवन, पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन
इस धार्मिक आयोजन को लेकर समाज में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। आयोजकों ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कथा में भाग लेकर हनुमंत कृपा का लाभ उठाएं और अपने जीवन को आध्यात्मिक ऊर्जा से भरें।

अन्य सम्बंधित खबरे