
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब एवं एएसजी आई हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जाँच एवं परामर्श शिविर का आयोजन 9 नवम्बर (रविवार) को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया। क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा और महासचिव मुकेश चौधरी के निर्देशन में आयोजित नेत्र जाँच शिविर में हॉस्पिटल के जोनल मैनेजर शेर सिंह, डॉ. अविरल वासुदेव, अनिल कुमार वैष्णव, सरिता वरिष्ठ ऑप्टोमेटस्ट्रि, हर्षवर्धन सिंह और शिवा आडिवाल ने अपनी सेवायें दी।
शिविर में 250 पत्रकार एवं उनके परिजनों ने जाँच शिविर में जाँच करवाई। हॉस्पिटल की ओर से जाँच के दौरान औषधि एवं चश्मा का वितरण भी नि:शुल्क किया गया।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. मोनिका शर्मा एवं सह संयोजक ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने बताया कि शिविर में पत्रकार एवं उनके परिजनों की आँखों की जाँच, मोतियाबिंद की जाँच, रेटिना की जाँच की गई एवं उचित परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ आरएएस अधिकारी नीतू राजेश्वर ने भी शिरकत की। सभी अतिथियों का क्लब कार्यकारिणी की ओर से माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा, निखलेश शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी, अनिता शर्मा, उमंग माथुर और विकास आर्य उपस्थित थे।
नारकोटिक्स ब्यूरो इंस्पेक्टर के लिए ₹20,000 रिश्वत लेते दलाल अकरम . . .
2025-11-10 13:04:53
राजस्थान में पंचायत चुनाव में चुनावी खर्च सीमा में 10 प्रतिशत की . . .
2025-11-10 12:58:41
राजस्थान में चली शीतलहर, अगले एक सप्ताह सर्दी स्थिर रहेगी . . .
2025-11-10 12:52:35
वरिष्ठ रंगकर्मी पवन शर्मा का निधन,परिजनों ने देह दान की . . .
2025-11-10 13:02:04
ज्वेलर के घर से चोर गहनों से भरी 100 किलो वजनी तिजोरी चोरी . . .
2025-11-10 12:55:34
पिंकसिटी प्रेस क्लब नेत्र जाँच शिविर में 250 लोगों ने कराई जाँच . . .
2025-11-10 12:23:41