It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पुजारी समाज ने मुख्यमंत्री से की वार्ता, जल्द समाधान का मिला आश्वासन
By Lokjeewan Daily - 13-11-2025

 राजस्थान पुजारी सेवक महासंघ के प्रदेश संगठन के नेतृत्व में गुरुवार को पुजारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात कर अपने विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की।

वार्ता के दौरान पुजारी समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष सेवाकाल, मानदेय, मंदिर प्रबंधन और धार्मिक स्थलों से जुड़े प्रशासनिक मुद्दों सहित कई महत्वपूर्ण विषय रखे। इस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुजारी समाज को भरोसा दिलाया कि जल्द ही संबंधित विभागों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक में पुजारी समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि समाज की लंबे समय से लंबित मांगों के समाधान के लिए सरकार का सकारात्मक दृष्टिकोण स्वागतयोग्य है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अरुण शर्मा पाराशर, प्रदेश महामंत्री दयाराम शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल शर्मा गुरुजी, प्रदेश उपाध्यक्ष बनवारी शर्मा, प्रदेश संगठन सचिव विष्णु गौतम, विष्णु दाधीच, राजेंद्र वैष्णव, त्रिलोक वैष्णव, उदयलाल मालव और भगवान फौजी सहित कई गणमान्य पुजारी मौजूद रहे।

अन्य सम्बंधित खबरे