
It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
जयपुर में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। महिला के गले पर चोट के निशान मिले हैं। चार महीने पहले उसकी शादी हुई थी। महिला को दहेज के लिए टॉर्चर किया जाता था। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने शनिवार दोपहर पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SHO (विद्याधर नगर) नरेंद्र खीचड़ ने बताया- मृतक ज्योति (29) पत्नी महेन्द्र सिंह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली थी। पहले पति से उसका तलाक हो चुका है। करीब 4 महीने पहले ही उसकी महेन्द्र से शादी हुई थी। वनस्थली मार्ग पर चाय की दुकान करने वाला महेन्द्र अपनी पत्नी ज्योति के साथ विद्याधर नगर स्थित ढेहर के बालाजी में किराए से रहता था।
आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ज्योति को टॉर्चर किया जाता था। आए दिन उससे मारपीट की जाती थी। 14 नवम्बर को संदिग्ध हालत में ज्योति की मौत हो गई। विद्याधर नगर थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
पुलिस को मृतका के गले पर चोट के निशान मिले है। पुलिस ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया है। मृतका की मां लीला देवी का आरोप है कि 14 नवम्बर को पति महेन्द्र सिंह ने हरफूल जाट, बजरंग जाट और शंकर लाल जाट के साथ मिलकर बेटी ज्योति का गला घोट कर मार डाला। विद्याधर नगर थाने में मृतका की मां लीला देवी की शिकायत पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
आईएएस वी श्रीनिवास राजस्थान के नए मुख्य सचिव नियुक्त . . .
2025-11-17 12:38:17
पहले लोग संघ के काम पर हंसते थे:आज डंका बज रहा है-मोहन भागवत . . .
2025-11-17 12:20:49
राजस्थान में बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी . . .
2025-11-17 12:16:40
मोती डूंगरी इलाके में खुला नया बल्दवा क्लिनिक सेंटर . . .
2025-11-17 12:43:00
वसुंधरा राजे पहुंचीं अल्का गुर्जर के घर, पिता को दी भावभीनी श्रद् . . .
2025-11-17 12:40:21
शादी के 4-महीने बाद महिला की मौत,गले पर मिले निशान . . .
2025-11-17 12:26:07