It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भूमि आवंटन पर बड़ी कार्रवाई : जेडीए की समिति ने लिए कई अहम फैसले
By Lokjeewan Daily - 21-11-2025

जयपुर विकास प्राधिकरण की भूमि एवं सम्पत्ति निस्तारण समिति की 216वीं बैठक में इस बार विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त आनन्दी ने की, जिसमें शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक की भूमि उपयोग जरूरतों पर विस्तृत चर्चा की गई और विभिन्न विभागों के लिए भूमि आवंटन का निर्णय लिया गया।

बैठक में सबसे पहले सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को विद्याधर नगर योजना के सेक्टर-10 में भूखंड आवंटित करने की स्वीकृति दी गई। जेडीए का मानना है कि इससे सुरक्षा व्यवस्था को जमीन पर और मजबूती मिलेगी।

इसी क्रम में केसर ग्रीन निजी खातेदारी योजना के सुविधा क्षेत्र में से 5000 वर्गमीटर भूखंड शैक्षणिक संस्थान को आवंटित करने का निर्णय लिया गया। समिति ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र का विस्तार शहर के संतुलित विकास के लिए अनिवार्य है।

बैठक में ग्राम बड़ी का खेड़ा (सांगानेर) में प्रस्तावित सीआईडी (विशा) जोन यूनिट हेतु 565.61 वर्गमीटर भूमि देने पर भी मंजूरी मिली। वहीं भांकरोटा आवासीय योजना में ट्रॉमा सेंटर संचालित करने के लिए 1555.55 वर्गमीटर भूमि हस्तांतरित करने पर सहमति बनी।

पीताम्बरा आवासीय योजना के सी-ब्लॉक में लगभग 14982.6 वर्गमीटर संस्थागत भूखंड को जेडीए के रीजनल ऑफिस के लिए आवंटित करने की सहमति भी बैठक में दी गई। इससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी।

सांगानेर क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में पशु चिकित्सालय, आयुर्वेद औषधालय और पटवार भवन के लिए क्रमशः 500, 400 और 300 वर्गमीटर भूमि देने पर भी समिति ने मुहर लगाई। गांवों में बुनियादी सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिखाई दिया।

अन्य सम्बंधित खबरे