It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

जयपुर में लो-फ्लोर बस हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
By Lokjeewan Daily - 26-11-2025

राजधानी जयपुर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था पूरी तरह अव्यवस्थित हो गई है। जेसीटीसीएल की बगराना डिपो स्थित लो-फ्लोर बसों का संचालन संभालने वाली निजी फर्म पारस ट्रेवल्स के ड्राइवर आज दूसरे दिन भी हड़ताल पर है। जिसकी वजह से शहर की 100 लो-फ्लोर बसें सड़क पर नहीं उतरीं है। इससे ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों, स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स, मरीजों और आम पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ रहा है।

दरअसल, जयपुर में हर दिन करीब एक लाख लोग इन बसों से सफर करते हैं, लेकिन लो फ्लोर बस संचालकों की हड़ताल की वजह से बुधवार को बड़ी संख्या में पैसेंजर्स परेशान हो रहे है। आज दूसरे दिन भी बस स्टॉप पर लंबी कतारें लगी रहीं। लेकिन कई रूटों पर बसें न मिलने के कारण लोगों को निजी वाहनों, कैब और ऑटो पर निर्भर रहना पड़ा।

इस दौरान बगराना डिपो के बाहर ड्राइवरों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि पारस ट्रेवल्स फर्म लगातार श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रही है।

अन्य सम्बंधित खबरे