It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

JLF में गौर गोपालदास बोले-रिश्तों से ज्यादा जरूरी कुछ नहीं
By Lokjeewan Daily - 17-01-2026

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) में मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास ने कहा- रिश्ते सबसे ज्यादा मायने रखते हैं, क्योंकि रिश्तों से ज्यादा जरूरी शायद कुछ भी नहीं होता। कब तक अकेले रहोगे? कोई तो चाहिए, जिससे अपनी कहानी शेयर कर सको। पैसा और सक्सेस सब रह जाएगा। अगर अकेले रह गए तो उनका क्या फायदा।

PauseNext

Mute

Current Time 0:09

/

Duration 2:49

लोग अक्सर मौत को बेवजह बदनाम करते हैं, जबकि असली तकलीफ तो जिंदगी से होती है। हर इंसान की जिंदगी में इस वक्त कोई न कोई ऐसा बोझ होता है, जो उसे अंदर से परेशान कर रहा होता है। सवाल यह है कि आज आप कौन-सा बोझ नीचे रखने को तैयार हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया के दौर का जिक्र किया। कहा- आज लोग अपनी सेल्फी दुनिया को दिखा देते हैं, लेकिन दिल की बात कहने के लिए किसी अपने की जरूरत होती है।

जाने-माने लेखक यतींद्र मिश्र ने कहा- प्रियजन जब बिछड़ जाते हैं, तब ही क्यों प्रसिद्धि या अवॉर्ड मिलते हैं। मैंने डेढ़ साल में अपनी मां और पिता को खोया, काश उनको मैं अवॉर्ड दिखा पाता।

अयोध्या के पूर्व राज परिवार के सदस्य यतींद्र ने संजॉय के. रॉय को कहा कि आपने मुझे अयोध्या के राजा के रूप में संबोधित किया। मैं यहां कहूंगा कि अयोध्या के राजा श्री राम हैं। हम तो सेवक हैं।

जयपुर के JLN मार्ग स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में चल रहे जेएलएफ के तीसरे दिन (शनिवार) का सेशन राज्यसभा सांसद और इंफोसिस के सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की पत्नी सुधा मूर्ति की स्पीच के साथ शुरू हुआ। देश के जाने-माने लेखक यतींद्र मिश्रा को कन्हैयालाल सेठिया अवॉर्ड दिया गया।आज (शनिवार) होने वाले प्रमुख सत्रों में गांधी, सावरकर और जिन्ना के विचारों, उनकी विरासत और आज के भारत पर उनके प्रभाव को लेकर संवाद किया जाएगा।

अन्य सम्बंधित खबरे