It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

इश्क युवक को पडा भारी, कोर्ट मैरिज के बाद लडक़ी के परिजनों ने लडक़े पर किया जानलेवा हमला
By Lokjeewan Daily - 17-04-2024

- युवक का उदयपुर अस्पताल में इलाज जारी
-  परिजनों को मिल रही है धमकियां
राजसमंद। चारभुजा थाना क्षेत्र में एक युवक को युवती से इश्क करना इतना भारी पड़ गया कि वह  उदयपुर अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। लडक़े के परिजनों को लगातार धमकियां मिल रही है । मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है । पीडि़त कालू सिंह की भाभी पूनमी ने बताया कि उसका देवर कालू सिंह मनावतो का गुड़ा निवासी सीमा से प्यार करता था । कालू सिंह ने तीन माह पूर्व मंदिर व कोर्ट में शादी करके अपनी पत्नी सीमा को लेकर सूरत चला गया था । 20 दिन पूर्व सीमा के भाई मोहन सिंह व लाल सिंह दोनों सूरज जाकर कालू सिंह की गैर मौजूदगी में अपनी बहन सीमा को जबरन अपने साथ लेकर मनावतो का गुडा गांव आ गए। सीमा को सूरत से जबरन उसके भाईयो द्वारा मनातो का गुड़ा चारभुजा लाने की गुमशुदगी की रिपोर्ट कालू सिंह ने सूरत के पुना पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी । सीमा के परिजनों ने सीमा को गांव लाकर सीमा पर दबाव बनाकर दिनांक 11 अप्रैल को सीमा द्वारा प्रेमी कालू सिंह को फोन करके बताया कि मेरे परिवार के लोग सब राजी खुशी है और मैं आपके साथ रहना चाहती हूं मुझे लेने मनावतो का गुडा आ जाओ । सीमा की बात सुनकर कालू सिंह 11 अप्रैल को सीमा के गांव पहुंच गया ।  जहां पर पहले से ही एक राय होकर बैठे सीमा के परिजनों ने कालू सिंह पर जानलेवा हमला कर उसको घायल कर दिया। घायल कालू सिंह को ग्रामीणों की मदद से स्थानीय प्राथमिक चिकित्सालय पहुंचाया।  प्राथमिक इलाज के बाद उसे उदयपुर एमबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां पर उसका इलाज जारी है । पीड़ित कालू सिंह की भाभी पुनमी ने बताया कि इस घटना की जानकारी  उसे 12 अप्रैल को मिली । देवर कालू सिंह के साथ हुए जानलेवा हमले की शिकायत चारभुजा थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई । पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । कालू सिंह के साथ घटना को हुए चार दिन के बाद भी आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं है । आरोपी मुझे व मेरे पति को डरा रहे हैं धमका रहे हैं और कई तरह के धमकियां दे रहे हैं ।
तीन लाख दो कार्रवाई करवाओ परिजनों का पुलिस पर आरोप
कालू सिंह की भाभी पूनमी ने बताया कि मेरे मेरे देवर कालू सिंह के साथ हुई घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाने चारभुजा थाना पर गई थी वहां पर हरिसिंह पुलिस वाले ने यह बताया कि लडक़ी वालों ने दो लाख रुपया दिया है तुम तीन लाख  रुपया दे दो और लडक़ी  के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई करवा लो । पूनमी ने हरी सिंह पुलिस वाले को  बताया कि हम गरीब हैं और हमारे पास इतने पैसे नहीं है । परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पैसा नहीं देने के कारण अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।
इनका कहना है
12 अप्रैल को कालू सिंह की भाभी पुनमी द्वारा के सीमा के परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है लडक़ा गंभीर हालत में है होश आने पर बयान के बाद कार्यवाही की जाएगी और लडक़े के खिलाफ में भी लडक़ी के परिजनों ने घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया है ।
गोवर्धन सिंह, थानाधिकारी

अन्य सम्बंधित खबरे