It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

कर्ज से परेशान व्यापारी ने पत्नी को मारकर खुद फांसी के फंदे पर लटका
By Lokjeewan Daily - 23-04-2024

- मृतक ने सोशल मीडिया पर डाला वीडियों
- कांकरोली शहर के तेली मोहल्ला की घटना
राजसमंद लोकजीवन । कांकरोली शहर के तेली मोहल्ला के व्यापारी ने कर्ज से परेशान होकर पहले पत्नी को मारा फिर स्वयं फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी । घटना की जानकारी मिलते ही पूरे बाजार में सनसनी फैल गई । मृतक के घर के आसपास व्यापारी और मोहल्ला वासियों की काफी भीड़ जमा हो गई ।  सूचना पर कांकरोली पुलिस थाना अधिकारी हनुमन सिंह सोडा मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। एक साथ दंपति की मौत पर डीवाईएसपी विवेक सिंह राव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक और जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जानकारी ली । जानकारी के अनुसार कंाकरोली पुराना बस स्टैंड के पास तेली मोहल्ला निवासी 48 वर्षीय जसवंत साहू  ने सोमवार शाम 4 बजे के करीब अपनी पत्नी 45 वर्षीय हेमलता साहू का पहले गला घोटकर हत्या कर दी। बाद में जसवंत साहू ने फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी । जान देने से पूर्व जसवंत साहू ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में मौत का कारण कर्ज बताया है । मृतक जसवंत साहू के लडक़ी है। उसकी शादी हो चुकी है । मृतक जसवंत ने समाज के ग्रुप में  सोशल मीडिया पोस्ट भी किए।। जसवंत साहु की मौत पर बूढ़े माता-पिता और भाई भाभी मौके पर पहुंचे । अपने बेटे की मौत पर मां ने बताया कि हर रोज वह मिलने आता है मगर आज वह मिलने नहीं आया तो मुझे शंका हो गई की कोई बड़ा हादसा हो सकता है। शाम होते होते तो मेरे बेटे और बहू की मौत की खबर आ गई।  मां ने बताया कि वह अपने बड़े बेटे के साथ अलग रहती है ।
कोरोना काल के बाद संभल नहीं पाया
मृतक व्यापारी जसवंत साहू ने सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए वीडियो में बताया कि वह कोरोना काल के पूर्व अच्छा काम धंधा कर रहा था मगर उसके बाद व्यापार में घाटा होने से काफी कर्ज हो गया था। कुछ कर्ज घर वालों ने मदद करके उतारा था मगर कुछ कर्ज ओर बाकी रह जाने से ब्याज के कारण कर्ज दिन-रात बढ़ रहा था । व्यापार भी  सही तरीके से नहीं चल रहा था ।  परेशान होकर जसवंत ने पहले पत्नी को मारा और फिर स्वयं फांसी पर लटक गया । वीडियो में उसने बताया कि मेरी पत्नी हेमलता को इसलिए मार रहा हूं कि कर्ज मांगने वाले परेशान करेंगे और सामाजिक तौर पर उसको हर रोज लोग ताना मारेंगे इसलिए मैं मेरी पत्नी को किसी के भरोसे नहीं छोड़ सकता ।
लोन की मनाही के बाद उठाया यह बड़ा कदम
मृतक व्यापारी जसवंत साहू ने बताया कि उसके करीब 25 से 30 लाख का कर्ज था । वह कर्ज उसने अपने समाज के लोगों व्यापारियों से ले रखा था । जसवंत को कर्ज देने वाले लोग रोज उगाई करते थे । इन सब परेशानियों से निकलने के लिए जसवंत ने एक निजी कंपनी में 30 लाख के लोन की अप्लाई किया था । निजी कंपनी ने 30 लाख का  लोन पास कर दिया था ।  शनिवार को उसके खाते में पैसे आने वाले थे मगर एन वक्त पर उसने बताया कि उससे दुश्मनी रखने वाले एक व्यक्ति ने लोन देने वाली कंपनी में जाकर मना कर दिया। लोन देने वाली कंपनी उस व्यक्ति की बातों में आकर  मुझे लोन देने से मना कर दिया ।  लोन नहीं मिलने से मैंने व्यापारियों से जो पैसा देने की तारीख निश्चित कर दी थी । लोन कंपनी द्वारा मना करने के बाद मैं व्यापारियों को समय पर पैसा नहीं देने के कारण मेरी बची हुई सांख खत्म हो गई ।  व्यापारियों को समय पर पैसा नही देने पर आहत होकर जसवंत ने पहले पत्नी को मार कर खुद ने फांसी लगा ली। 

अन्य सम्बंधित खबरे