It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भीषण हादसा, टैंकर ने लिया कार को चपेट मे, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
By Lokjeewan Daily - 11-07-2024

- ओवरटेक के प्रयास में हुआ हादसा
- घटनास्थल पर पहुंचे कलेक्टर एसपी
राजसमंद लोकजीवन ।  नेशनल हाईवे 8 पर अजमेर से उदयपुर की तरफ जा रहे ट्रोला और टैंकर के ओवरटेक के चक्कर में मानसिंह का गुड़ा गांव के अनियंत्रित होकर टैंकर गलत दिशा में घुस गया और उदयपुर से ब्यावर की तरफ जा रही कार को चपेट में ले लिया। हादसे में कार मे सवार एक ही परिवार के दो पुरुष और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर डॉक्टर भंवरलाल, एसडीएम अर्चना बुल्गारिय, , पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार पारीक,चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह, केलवा थाना अधिकारी ओम सिंह चुंडावत  मौके पर पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिया जाया । हादसा इतना बड़ा था कि 2 से 3 घंटे तक हाईवे पर राहत और बचाव के कार्य जारी रहे ।  जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 8 बजे अजमेर से उदयपुर की तरफ जा रहे टोला और टैंकर के बीच ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर टैंकर सामने वाली लाइन में घुस गया जिसकी वजह से उदयपुर से अजमेर की तरफ जा रही क्रेटा गाड़ी को चपेट में ले लिया क्रेटा गाड़ी में सवार कुंभलगढ़ राजसमंद निवासी एक ही परिवार के  पुरुषोत्तम उपाध्याय दीनबंधु उपाध्याय रेनू उपाध्याय और वर्षा उपाध्याय की मौके पर ही मौत हो गई।  हाईवे अथॉरिटी के हरिराम ने बताया कि टैंकर में क्लास 3 का केमिकल भरा होने से हादसे में कार सवार चारों लोगों के शरीर झुलस गया । उन्होंने बताया कि केमिकल इतना ज्वलनशील होता है कि 50 डिग्री के ऊपर तापमान जाने के बाद यह अपने आप आग पकड़ लेता है हमारी टीम ने जब रेस्क्यू किया तब कई लोगों के हाथ झुलस गए।

इनका कहना है
भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है । हाईवे अथॉरिटी अथॉरिटी के साथ मिलकर एक कमेटी का गठन करेंगे और इस घटना की पूरी समीक्षा कर जो भी गलतियां होगी उसको दूर करेंगे और दोबारा ऐसी दुर्घटना ना हो वह प्रयास करेंगे।
डॉ. भंवरलाल, जिला कलेक्टर 

अन्य सम्बंधित खबरे