It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
- पांच घंटे रेस्क्यू चलाकर मृतकोंं व घायलों को बाहर निकाला
- घटना के बाद गांव में मचा कोहराम, रातभर जागे ग्रामीण
राजसमंद लोकजीवन । जिले के खमनोर थाना क्षेत्र के सांयों का खेड़ा पंचायत के चिकलवास की बलाई बस्ती में निर्माणाधीन धर्मशाला की छत ढहने से उसके नीचे एक ही बस्ती के 13 लोग दब गए। पांंच घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर 9 घायलों व 4 मृतकों के शव बाहर निकाले गए। उधर घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और पूरा गांव रातभर जागता रहा। हादसे के बाद जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल व एसपी मनीष त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए। राजसमंद जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि चिकलवास गांव में मेघवाल समाज द्वारा जनसहयोग से धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा था। सोमवार दिन में छत के नीचे से बांस की बल्लियों को हटाया गया और उसके बाद सोमवार रात 9 बजे गांव के लोग निर्माणाधीन धर्मशाला की साफ सफाई व रंग रोगन के लिए गए, तभी ठीक 9.30 बजे छत भरभराकर नीचे गिर पड़ी। साफ सफाई का कार्य कर रहे 13 लोग उसके नीचे दब गए। आस पास कोई घर भी नहीं था। बाद में छत के नीचे दबे वार्डपंच हीरालाल ने मोबाइल से कॉल कर गांव में हादसे की सूचना दी। बाद में गांव से बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंच गए। खमनोर थाना प्रभारी भगवानसिंह, नाथद्वारा डीएसपी दिनेश सुखवाल मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए। रात साढ़ेे दस बजे जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल व एसपी मनीष त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र कुमार भी आ गए। साथ ही एसडीआरएफ की टीम, सिविल डिफेंस के जवानों को बुला लिया गया। मलबा हटवाने के लिए आधा दर्जन् से ज्यादा जेसीबी मंगवाई गई और छत को तोडऩे के लिए ड्रीलिंग मशीन मंगवाई। इस तरह रात 11 बजे रेस्क्यू अभियान शुरू किया, जिसमें छत को तोडक़र 3 लोगों को तत्काल सुरक्षित बाहर निकाला, जिनके हल्की चोटे लगी है, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई और 6 घायलों को नाथद्वारा स्थित गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है। तडक़े करीब 3 बजे रेस्क्यू पूरा हुआ। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि मुकेश पुरोहित सैकड़ोंं की तादाद में चिकलवास, सांयों का खड़ा, शिशोदा आदि गांवों के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। हादसे में छत के नीचे दबे सभी लोग सांयों का खेड़ा पंचायत के चिकलवास के बलाई बस्ती के रहने वाले है।
छत चेक करने गए थे मजदूर
ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले भवन की छत डाली गई थी। सोमवार रात वहीं काम कर रहे 13 मजदूर भवन के अंदर छत को चेक करने के लिए गए। इसी दौरान पूरी छत नीचे ढह गई और सभी दब गए।
हादसे में ये हुए घायल
हीरालाल (30) पुत्र तुलसीराम सालवी, मांगीलाल (35) पुत्र शंकर सालवी मिठूलाल (30) पुत्र मोहनलाल सालवी, लक्ष्मण (35) पुत्र मोहनलाल सालवी लक्ष्मण (35) पुत्र भेरा सालवी, गोपीलाल (65) पुत्र खीमा सालवी।
हादसे में इनकी हुई मौत
भगवतीलाल (40) पुत्र शंकरलाल सालवी, भंवरलाल (50) पुत्र लच्छा सालवी शांतिलाल (35) पुत्र नारूलाल सालवी, कालूलाल (40) पुत्र वेणा सालवी।
इनका कहना है।
निर्माणाधीन धर्मशाला की छत गिरने से चार लोगों की मौत हुई, जबकि 9 लोग घायल है। हादसे के बाद पांच घंटे तक रेस्क्यू चलाया गया। फिलहाल घायलों का नाथद्वारा अस्पताल में इलाज जारी है।
डॉ. भंवरलाल, जिला कलक्टर राजसमंद
जल जीवन मिशन घोटाला मामले में महेश जोशी चार दिन की ईडी रिमांड पर . . .
2025-04-25 11:59:24
एसआई भर्ती और पेपर लीक मामले में हनुमान बेनीवाल का 26 से आंदोलन क . . .
2025-04-25 11:57:49
राजस्थान में पर्यटक फ्रेंडली और सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिए प . . .
2025-04-24 18:00:13
एक मुश्त समाधान योजना, 2025 का एक मई से शुरू होगा प्रथम चरण - एमड . . .
2025-04-25 17:53:33
जयपुर डिस्कॉम में 6 को अनुकम्पा नियुक्ति . . .
2025-04-25 17:52:26
अमेरिका के उपराष्ट्रपति वेंस को भावभीनी विदाई . . .
2025-04-24 18:09:02