It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजसमन्द में 2125 बूथों पर होगी कल वोटिंग, कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल हुए रवाना
By Lokjeewan Daily - 25-04-2024


- राजसमंद प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी लोकसभा सीट
राजसमंद लोकजीवन। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण मे निष्पक्ष मतदान करवाने के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान दल   कांकरोली के बाल कृष्णा स्टेडियम से रवाना हुए । मतदान दल शुक्रवार को जिले की 2125 बूथों पर वोटिंग करवाएंगे । मतदान के लिए रवाना होने से पूर्व मतदान दलों को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर भंवरलाल जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी और पर्यवेक्षक श्रीधर चितुरी के साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर, नाथद्वारा मंदिर मंडल सीईओ महिपाल कुमार, राजसमंद उपखंड अधिकारी अर्चना बुगालिया के साथ कई अधिकारी मौजूद थे । इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी और पर्यवेक्षक श्रीधर चित्तूरी ने मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देते हुए मतदान दलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भंवर लाल ने बताया कि हमने निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है । लोकतंत्र की इस महापर्वों को आमजन से यही अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करेने के लिए अपने घरों से निकले और मतदान करें । जितना अधिक मतदान होगा उतना अधिक लोकतंत्र मजबूत होगा । उन्होंने जनता से अपील की की अपने मत के अधिकार का उपयोग कर स्वच्छ लोकतंत्र में अपनी बात की दरी निभाए । उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए हमने पिछले 1 महीने से मतदाता जागरूकता अभियान तहत चलाएं गए स्वीप अभियान के माध्यम से स्वयंसेवी संस्थाओं  अलग-अलग सामाजिक गैर सामाजिक संगठनों मीडिया सोशल मीडिया के साथ जगह-जगह नाट्य रूपांतरण शॉर्ट मूवी के जरिए लोगों को मतदान करने की जो जागरूकता फैलाई है उसका परिणाम 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में अवश्य दिखेगा और लोग मतदान अवश्य करेंगे । इसके पूर्व प्रात: 7:से 10 बजे तक कांकरोली के बाल कृष्णा स्टेडियम में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया ।

अन्य सम्बंधित खबरे