It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद/ रेलमगरा । मेवाड़ के चारधाम में से एक मंडफिया चित्तौडग़ढ़ में स्थित भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप श्रीसांवरिया सेठ के ऊपर गढ़ मण्डपिया मे बैठो सांवरो अमला को व्यापारी है लिखने वाले गीतकार और गायक कलाकारों के खिलाफ राजसमंद के रेलमंगरा थाने में शिकायत दर्ज हुई है । शिकायतकर्ता ने शिकायत में मुख्य रूप से यह मांग की है कि मेरे और मेरे साथ समस्त सनातन धर्म के आराध्य देव श्री सांवरिया सेठ के साथ अन्य देवी देवताओं के ऊपर फुहड गाना लिखने वाले और गायक कलाकारो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए इन सभी के कलाकारों के सोशल मीडिया साइट यूट्यूब इंस्टाग्राम फेसबुक को बैन करने की मांग की है । गौरतलब है कि कई महीनो से सुन रे सेठ सांवरा मंडफिया वाला काली गाड़ी लाणी है गाने के मुखड़ा तो ठीक था मगर गाने के अंतरे में ग? मण्डपिया मे बैठो सांवरो अमला को व्यापारी जैसे फूहड़ शब्दों का उपयोग कर गीतकार पूरणमल गुर्जर ने बाजार में प्रतिबंधित अमल ( अफीम ) नशे को उजागर करते हुए भगवान को व्यापारी बना दिया । ऐसे गाने पर सांवरिया सेठ के भक्तों ने पहले कपासन थाने में और अब राजसमंद के रेलमंगरा थाने में शिकायत दर्ज हुई है । शिकायतकर्ता सादड़ी रेलमंगरा निवासी प्रहलाद शर्मा ने बताया कि भजन कलाकार सस्ती लोकप्रियता के चक्कर मे देवी देवताओं के ऊपर फुहड गाने बनाकर सोशल मीडिया साइट के साथ होने वाली भजन संध्याओं में ऐसे भजन गाकर आने वाली पीढ़ी के सामने सनातन धर्म और देवी देवताओं का मजाक बना देते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सांवरिया सेठ का फुहड भजन सोशल मीडिया के साथ भजन संध्या में ट्रेंड कर रहा है । जिससे सनातन धर्म और सांवरिया सेठ में आस्था रखने वाले भक्तों की भावना आहत हुई है। शर्मा ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस गाने का विरोध किया तो उन्हें भजन गायक एवं उनके सहयोगीओं ने धमकी दी मगर शर्मा ने विरोध प्रदर्शन चालू रखा जिसमे उन्हें सनातन धर्म मे आस्था रखने वाले लोगों का समर्थन मिलता गया मगर भजन गायकों का अडियल रवैये के कारण उन्होंने इतना विरोध होने के बाद भी ऐसे भजनों को गाना बंद नहीं किया तब ऐसे फुल्ह? भजन गाने वाले भजन गायको व ऐसे यूट्यूब चैनल इस्टा अकाउंट जिस पर ये भजन अपलोड है उनके के खिलाफ रेलमगरा थाने मे शिकायत दर्ज करवाई
भजन लिखने वाले पूरण गुर्जर सहित 18 के खिलाफ नामजद शिकायत
मेवाड़ के आराध्य सांवरिया सेठ पर फुहड भजन लिखने वाले पूरणमल गुर्जर सहित 18 नामजद भजन गायको के खिलाफ राजसमंद के रेलमगरा थाने में शिकायत दर्ज हुई है । जिसमे मुख्य कलाकार है पूरण मल गुर्जर,प्रेम शंकर जाट,त्रिषा जांगि? ,नरेश प्रजापत ,हमीद मीर,राजू बनकाखेडा,खुशबु माली , नरेंद्र मुंडवाडीया, तिलकेश सुथार ,प्रवीण गहलोत,नारायण मटुनिया ,रेखा सुथार,ललिता पंवार,अनीता जांगि? ,आकृति मिश्रा ,सुरेश पंडित,गोकुल शर्मा आदि है इन कलाकारों ने बहुत से ऐसे भजन गा रखे है जिसमे आराध्य देव श्री साँवरिया सेठ ( श्री कृष्ण जी ) को मादक पदार्थ अफीम के सम्बन्ध में व्यापर करने वाला व्यापारी,उन्हें उकसावा देने,उन्हें रिश्वत लेने वाला दलाली करने वाला,आवारा मजनू टाइप का,उन्हें गुंडे बदमाशो की प्रवृति का बताया गया ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित नेता अभिनेता माधा टेक चुके हैं सांवरिया सेठ के दरबार में
मंडकिया चित्तौडग़ढ़ स्थित सांवरिया सेठ का मंदिर देश विदेश में विख्यात मंदिर है । सांवरिया सेठ के मंदिर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बड़े-बड़े नेता अभिनेता यहां माथा टेक चुके हैं । सांवरिया सेठ के मंदिर की विशेषता है कि यह गुजरात के अक्षरधाम मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है । मंदिर में हर रोज हजारों लोग दर्शन करते हैं। सांवरिया सेठ मंदिर में हर अमावस्या को दानपेटी खोली जाती है जिसमें करोड़ों रुपया रोकड़ सोने चांदी के जेवर भक्तों द्वारा भेंट किए जाते हैं । अमावस्या के दिन ही यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है । सांवरिया सेठ के मंदिर में हर त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है । मंदिर में मुख्य रूप से कृष्ण जन्माष्टमी और जलझूलनी एकादशी प्रमुख रूप से मनाई जाती है । इन दोनों त्योहारो पर यहां मेला लगता है जिसमें लाखों लोग दर्शन लाभ लेते हैं ।
इनका कहना है।
ऐसे भजनों में ऐसे शब्दों का उपयोग नहीं करना चाहिए और खास कर नशीली चीजों का जिसमें सनातन धर्म का आने वाली पीढ़ी मैं विश्वास कम ना हो
जगदीश वैष्णव, भजन गायक मुंगाना
ऐसे भजनों पर बैन होना चाहिए जिन कलाकारों में यह भजन गया है उनकी सोशल मीडिया से हटना चाहिए भगवान कब अमल का धंधा करते थे यह संदेश गलत है
रतन शर्मा भजन गायक
जो हमारे साधु संत और सनातन संस्कृति जो पढ़ाया गया है वही भजनों में उपयोग करना चाहिए नई पीढ़ी के भजन गायक हमारे ग्रंथ पढक़र वचनों में शब्दों का चयन करें
भगवत सुथार, भजन गायक
आसाराम अंतरिम जमानत पर रिहा, जोधपुर आश्रम लौटे . . .
2025-01-15 15:51:35
राज्य में 31 एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना के लिए 10 जनवरी से ई-नील . . .
2025-01-15 15:50:18
मकर संक्रांति : परेश ने पकड़ी परेती, तो अक्षय ने ढीला मांझा . . .
2025-01-14 20:09:31
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल . . .
2025-01-14 20:00:06
जेडीए की तीसरी आवासीय स्कीम. पटेल नगर लॉन्च . . .
2025-01-14 19:56:55