It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

ऑस्कर विनर दिव्यांग कमलेश पटेल के देशभक्ति गानों ने भरा जोश
By Lokjeewan Daily - 10-09-2024

राजसमंद। नगर परिषद द्वारा शहर के अरविंद स्टेडियम में आयोजित पांच दिवसीय की गणपति महोत्सव के चौथे दिन देशभक्ति के गानों का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में देशभक्ति के गानों के साथ कई कलाकारों ने प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमुदाय में देश के नाम जोश भर दिया । कार्यक्रम के आकर्षण का केंद्र रहे डीआईडी विनर  गोट इंडिया टेंलेंट मे हिस्सा ले चुके दिव्यांग कमलेश पटेल रहे जिन्होंने एक से बढक़र एक देशभक्ति के गानों पर अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए हर किसी को देश के नाम कुछ कर गुजरने की जज्बा भर दिया । दिव्यांग कमलेश पटेल के देश भक्ति गाने पर नगर परिषद के सभापति अशोक टॉक नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत पार्षद उत्तम खींची आशीष पालीवाल हिमानी नंदवाना गुलाबी बाई के साथ अन्य लोगों को स्टेज पर तिरंगा लेकर नाचने पर मजबूर कर दिया। पटेल की देश भक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुति ये देश वीर जवानों का गाने पर  पांडाल में बैठे जनसमुदाय खडा होकर अपनी मोबाइल की टॉर्च ऑन कर झुमने पर मजबूर हो गए । इस मौके पर दिव्यांग कमलेश पटेल ने युवाओ को संदेश देते हुए कहा कि कमजोरी की अपनी सफलता की ताकत बनाए अपने अंदर आत्मविश्वास कायम रखें तो आपको जिंदगी में सफलता अवश्य मिलेगी मैं स्वयं इस दौर से गुजर चुका हूं एक समय लोग मेरे पर हंसते थे की लंगड़ा कुछ नहीं कर सकता मगर आज मैं देश के बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ स्टेज शो कर चुका हूं मैंने अमेरिका में दिव्यांग डांस कंपटीशन में ऑस्कर अवार्ड जीतकर साबित कर दिया है । 

अन्य सम्बंधित खबरे