It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

राजसमंद में गणपति पांडाल में हो रहा रामलीला मंचन
By Lokjeewan Daily - 10-09-2024

राजसमंद। कांकरोली शहर मे सैकड़ो गणपति महाराज बिराजमान किए गए हैं । बिराजित प्रतिमाओं कई जगह गणेश जी प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई है इन प्रतिमाओं में हर रोज नित्य नए स्वरूप के दर्शन करवाए जा रहे हैं । राजनगर के मालीवाडा में मुंबई की तर्ज पर बनाए गए गणपति पंडाल में 13 फीट की गणेश जी की प्रतिमा बिराजित की गई है यह प्रतिमा मुंबई से लाई गई है ।इस गणेशजी प्रतिमा में विशेषता है कि गणपति जी की प्रतिमा में राम दरबार के स्वरूप में बनाई गई है जहां गणपति जी को भगवान राम साथ में लक्ष्मण सीता और चरणों में  मुषक के साथ हनुमानजी बिराजित है । यहां पर गणपति को राम दरबार के रूप में शहर वासी दर्शन कर रहे हैं । मालीवाडा गणपति जी पंडाल में युपी बरसाना आए कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है जो आसपास क्षेत्र के साथ शहर वासी रामलीला का आनंद ले रहे हैं।

अन्य सम्बंधित खबरे