It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
-बाइक सवार तीन लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम
- जूणदा- टपरिया खेड़ी मार्ग पर हुई घटना
राजसमंद। कुंवारिया थाना क्षेत्र के जूणदा- टपरी खेड़ी मार्ग पर गुरुवार सुबह बाइक सवार तीन लुटेरों ने मारपीट करते हुए एक वृद्ध को लूट लिया। घटना के दौरान हीं मार्ग से गुजर रहे एक अन्य बाइक सवार को भी लुटेरों ने मारपीट करते हुए उसकी नकदी छीन ली। जानकारी के अनुसार जूणदा निवासी शंभू लाल गाडरी उम्र 63 वर्ष पिता बालू राम गाडरी गुरुवार की सुबह करीबन 6:15 बजे जूणदा- टपरिया खेड़ी मार्ग पर स्थित खेतों में पशुओं को चराने के लिए जा रहा था कि पीछे से आए बाइक सवार तीन नकाबपोश युवकों ने हवा भरने के पंप से मारपीट करते हुए वृद्ध के गले में पहनी हुई रामनवमी को छीन लिया। घटना के कुछ क्षणों के बाद टपरिया खेड़ी की ओर से आ रहे हैं अन्य बाइक सवार व्यक्ति को भी इन लुटेरों ने मारपीट करते हुए छिनाझपटी करते उसकी जेब में रखी हुए नकदी को छीन लिया। लूट की वारदात को अंजाम देकर तीनों नकाबपोश लुटेरे टपरिया खेड़ी चौराहा की ओर भागने में सफल हो गए। तीन लुटेरों के द्वारा की गई गंभीर मारपीट से निढाल वृद्ध बेबस होकर रास्ते में ही बैठ गया तो मार्ग से गुजरते राहगीरों ने जूणदा गांव में सूचना दी जिस पर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। लुटेरों की मारपीट से गंभीर घायल शंभू लाल गाडऱी को राजसमंद चिकित्सालय पहुंचाया गया। नकाबपोश तीन लुटेरों के द्वारा बेरहमी से की गई मारपीट से शंभू लाल गाडरी के सर पांव पीठ आंख आदि स्थानों पर गंभीर चोटे पहुंची है। लूट के शिकार वृद्ध के पुत्र भैरूलाल गाडरी ने बताया कि उनके पिता के साथ की गई मारपीट से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मारपीट की घटना में उनके पिता के सर पीठ आंख सहित अन्य स्थानों पर चोटे आई है तथा नौ टांके भी आए हैं । घटना के दौरान टपरिया खेड़ी चौराहा की ओर से आ रहे हैं बाइक सवार भीलवाड़ा जिला निवासी व्यक्ति को भी लुटेरों ने मारपीट की गई, उन्हें भी राजसमंद चिकित्सालय में उपचार के लिए लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद में उनके परिवारजन भीलवाड़ा चिकित्सालय में ले गए। प्रकरण की जानकारी मिलते ही पुलिस सरगर्मी से लुटेरों की तलाश प्रारंभ कर दी हैं।
फोटो... लोकेश 7
आसाराम अंतरिम जमानत पर रिहा, जोधपुर आश्रम लौटे . . .
2025-01-15 15:51:35
राज्य में 31 एम-सेण्ड इकाइयों की स्थापना के लिए 10 जनवरी से ई-नील . . .
2025-01-15 15:50:18
मकर संक्रांति : परेश ने पकड़ी परेती, तो अक्षय ने ढीला मांझा . . .
2025-01-14 20:09:31
पतंगबाजी से जयपुर में अब तक 49 घायल . . .
2025-01-14 20:00:06
जेडीए की तीसरी आवासीय स्कीम. पटेल नगर लॉन्च . . .
2025-01-14 19:56:55