It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद लोकजीवन । राजसमंद पाली जिले की सीमा देसूरी की नाल में पंजाब मोड पर रविवार सुबह हुए बड़ा हादसा या हत्या तीन बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन? जवाब किसी के पास नहीं है। बस नेता जल्द सडक़ निर्माण का वादा कर रहे हैं और अधिकारी जांच का बहाना बनाकर मामले को शांत करने में लगे हुए हैं । रविवार को परशुराम महादेव पिकनिक मनाने जा रही माणकदेह आमेट की राजकीय महात्मा गांधी स्कूल बस पलटने से तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और दो दर्जन से भी ज्यादा बच्चे घायल हो गए। निर्धारित भराव क्षमता से ज्यादा 62 बच्चों से भरी निजी बस रविवार सुबह आमेट माणक देह से रवाना होकर पाली परशुराम महादेव पिकनिक मनाने जा रही थी। देसूरी की नाल स्थित पंजाब मोड पर पहुंची थी कि बस का ब्रेक फेल होने से ड्राइवर ने बस को बचाने के चक्कर में पहाड़ी से टकरा दी। बस के पहाड़ी से टकराने पर बस के इंजन में आग लगते ही बस पलट गई । घटना की जानकारी मिलते हैं चारभुजा थाना अधिकारी गोवर्धन सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू किया । बड़े हादसे की घटना में जिले भर के लोगों को झझकौर कर रख दिया । घटना की जानकारी मिलते हैं जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा मेडिकल स्टाफ एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तीव्रता लाते हुए घायलों को पाली व राजसमंद जिला चिकित्सालय पहुंचाया । घटना की खबर सीएमओ तक पहुंच गई और सीएम भजनलाल शर्मा उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी घायल बच्चों से मिलने जिला चिकित्सालय पहुंची । प्रदेश के बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त कर पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की । रविवार सुबह हुई इस बड़ी घटना के बाद आम जनता में भारी गुस्सा देखा गया। लोगों ने सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ गुस्सा जाहिर करते हुए मृतक परिवार के बच्चों के प्रत्येक माता-पिता को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग करते हुए पाली चारभुजा रोड कुछ समय के लिए जाम कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया हादसे का घटनाक्रम
रविवार चारभुजा पाली रोड देसूरी की नाल स्थित पंजाब मोड में सुबह 10 बजे महात्मा गांधी सरकारी स्कूल के बच्चों की भरी बस पलटने की जानकारी देते हुए खमनोर निवासी पुष्कर प्रजापत ने बताया कि बस के पीछे स्वयं की ओमनी वैन तीन लोगो के साथ चल रहा था कि पंजाब मोड के समीप अचानक बस के टकराई । बस ने सबसे पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए पहाड़ी से टकराई पहाड़ी से टकराते ही बस पलट गई और उसमें आग लग गई । जब हम तीन लोगों ने यह हादसा देख तो हमारे होश उड़ गए हमारी गाड़ी को रोककर देखा तो बस में बच्चों के रोने और राहत की आवाज़ें आने लगी। इस बीच रोड पर आने जाने वाली गाडय़िां रुक गई और कई लोग राहत और बचाव के लिए मौके पर आ गए सबसे पहले बस में लगी आग को एक कार वाले ने अपनी कार से फायर सिस्टम को लाकर आग को बुझाया गया । पुष्कर प्रजापति ने बताया कि अगर आग को नहीं बुझाया जाता तो कोई बड़ा हादसा हो जाता। बाद मेरे साथ चार लोग बस के अंदर उत्तर कर देखा कि बच्चे घायल अवस्था में थे सबको बस की खिड़कियों से उठा उठा कर बाहर निकाला और तीन बच्चों की हालत दर्दनाक थी जिनकी मौत हो चुकी थी जिममे दो बच्चियों और एक लडक़ा था। इस बीच बाहर खड़े लोगों ने पुलिस और प्रशासन को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने की फोन पर सूचना दी ।
वर्ष 2007 में हुई घटना की यादे हुई ताजा
रविवार सुबह हुए बच्चों से भरी बस के पलटने के हादसे के बाद हर इंसान के जुबान पर वर्ष 2007 मैं हुई अब तक की सबसे बड़ी घटना याद ताजा हो गई। हर कोई लोग यह बात करते दिखाई दिए की 17 वर्ष पूर्व रामदेवरा जा रहे 120 श्रद्धालुओं से भरे ट्रॉले का दुर्घटना होने 100 से भी ज्यादा लोगों की मौते हो चुकी थी । उस घटना के बाद प्रदेश में दिल्ली तक सरकार हिल गई थी । देश और प्रदेश के आल्हा अधिकारी मौके पर पहुंचकर जल्द से जल्द देसूरी के नाल में ब्रिज या फोरलेन बनाने का प्रस्ताव बनाया गया मगर अभी तक वह प्रस्ताव ठंडे बस्ते पड़ा हुआ है ।
रविवार को दुर्घटना का दिन भर यूं रहा घटनाक्रम
प्रात: 10 बजे देसूरी की नाल में बस का एक्सीडेंट, 10.15 बजे 62 बच्चे 6 शिक्षक को बाहर निकाल तीन बच्चों की मौत का लगा पता, 10.45 बजे कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह पहुंचे चारभुजा स्वास्थ्य केंद्र, 11 बजे घायलों को चारभुजा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। 11.15 बजे जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा पहुंचे घटनास्थल पर, 12 बजे मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी मुकुट बिहारी शर्मा पहुंचे चारभुजा स्वास्थ्य केंद्र। दोपहर 12 बजे स्थानीय विधायक दिप्ती माहेश्वरी जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक घायलों से मिलने पहुंचे जिला चिकित्सालय, 12.30
परिजन और ग्रामीण चारभुजा स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानीय विधायक के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन।
1.30 बजे गुस्सााए लोगों ने चारभुजा पाली रोड को किया जाम। 2 बजे भाजपा अध्यक्ष मानसिंह भारत जिला प्रमुख प्रतिनिधि माधव लाल चौधरी के खिलाफ लोगों का फुटा गुस्सा।
प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि- बारिश होने की संभावना, बढ़ेगी औ . . .
2024-12-26 11:31:15
सीएम भजनलाल और वसुंधरा के दिल्ली दौरे से मंत्रिमण्डल विस्तार की स . . .
2024-12-26 11:29:43
कैबिनेट बैठक टली तो फिर फंसा एसआई भर्ती परीक्षा का पेच . . .
2024-12-26 11:29:10
राजस्थान पर्यटन की व्यापक ब्रांडिंग की जाये- डिप्टी सीएम दिया कुम . . .
2024-12-26 13:11:12
35 लाख किसानों को फसली ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य : मुख्यमंत्री भज . . .
2024-12-26 13:09:01
वाजपेयी की जयंती पर सीएम ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया . . .
2024-12-25 13:17:52