It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

पालीवाल बने भाजपा जिलाध्यक्ष, विद्यार्थी परिषद से शुरू सफर अब तक रहा निर्विवाद
By Lokjeewan Daily - 29-01-2025

राजसमंद लोकजीवन । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पद पर जगदीश पालीवाल चुन लिए गए हैं। विद्यार्थी परिषद से भाजपा जिला अध्यक्ष पद तक पालीवाल का सफर निर्विवाद रहा है । मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में 2 घंटे की लंबी मैराथन बैठक के बाद राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जगदीश पालीवाल के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि राजसमंद भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद हेतु 10 नामो के नामांकन के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने काफी सोच समझ और गहन विचार विमर्श के बाद सभी उम्मीदवारों के पार्टी में योगदान और उनकी व्यक्तिगत पृष्ठभूमि को देखते हुए जगदीश पालीवाल के नाम की मुहर लगाई है। भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर जगदीश पालीवाल के नाम  की घोषणा होते ही पालीवाल के समर्थकों में खुशी की लहर छा गई और भाजपा कार्यालय गिर्राज धरण के जयकारों से गूंज उठा। जगदीश पालीवाल के जिला अध्यक्ष की घोषणा होते ही सबसे पहले निर्वतमान जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ ने स्वागत करते हुए मुंह मीठा करवाया। इसके बाद पालीवाल के स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ जो सभी कार्यकर्ताओं मंडल अध्यक्षों ने जगदीश पालीवाल का ऊपर ना पगड़ी पहनकर स्वागत किया इस मौके पर राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग चुनाव अधिकारी महेंद्र बोहरा सह अधिकारी नंदलाल सिंह जी भंवरलाल शर्मा कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विद्यार्थी परिषद से भाजपा जिलाध्यक्ष तक 14 साल का सफर
राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर मंगलवार को जगदीश पालीवाल के नाम की घोषणा के बाद पालीवाल के समर्थकों में खुशी की लहर फैल गई। पालीवाल को बधाई और स्वागत की होड़ मच गई । भाजपा जिला अध्यक्ष का नाम का ऐलान करते हुए सरकार के मुख्य सचेतक ने बताया कि जिला अध्यक्ष की होड़ में 10 नाम थे मगर जगदीश पालीवाल की पृष्ठभूमि और पार्टी के लिए समर्पित योगदान पार्टी के नेताओं ने महत्व देते हुए इस पद के लिए उपयुक्त माना है। जगदीश पालीवाल का 14 वर्षों का राजनीतिक सफर निर्विवाद रहा है पालीवाल ने बताया कि स्कूल प्रमुख से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन विद्यार्थी परिषद प्रमुख के बाद भाजपा युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष पद पर 6 वर्ष 4 माह तक संगठन के जिलामंत्री 14 वर्षों तक लगातार राजनीतिक सफर के बाद जिलाध्यक्ष बनाया गया है । 
सराडा विधानसभा भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव में रह चुके हैं प्रभारी
राजसमंद भाजपा जिला अध्यक्ष बने जगदीश पालीवाल के राजनीतिक सफर का सही आकलन वर्ष 2023 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव मैं भीलवाड़ा की सराडा विधानसभा में पार्टी ने प्रभारी बनाकर पार्टी ने भेजा। जगदीश पालीवाल ने सराडा विधानसभा के उम्मीदवार लादूलाल पितलिया को जितवाने में काफी अहम योगदान रहा। पालीवाल की शारदा विधानसभा में अच्छे प्रदर्शन के बाद वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भीलवाड़ा लोकसभा प्रभारी बनाया गया। जहां पर भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में पार्टी का प्रचार करते हुए उन्हें जीत दिलवाने में सहयोग रहा। 

अन्य सम्बंधित खबरे