It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

भूमाफिया पर चारागाह भूमि पर कॉलोनी काटने का आरोप
By Lokjeewan Daily - 29-01-2025

राजसमंद लोकजीवन। जिले की गढबोर तहसील के काकरिया गांव के ग्रामीणों ने चारागाह भूमि पर भू माफिया द्वारा कब्जा कर कॉलोनी काटने का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।  ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी कुंभलगढ़ तहसीलदार गढबोर को बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मौके पर दुकानों और भवनो का निर्माण जारी है। काकरिया गांव के निवासी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि  उमरवास पंचायत के राजस्व गांव काकरिया की चरागाह भूमि पर तीन भू माफिया तेजसिंह सोलंकी नारायण सिंह और गणपत सिंह द्वारा चारागाह भूमि पर कब्जा कर मकान और दुकान का निर्माण कर रहे हैं। वह माफियाओं द्वारा अतिक्रमण कर अवैध तरीके से कॉलोनी का निर्माण करने की शिकायत तहसीलदार गढबोर उपखंड अधिकारी कुंभलगढ़ को शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है ।  इसलिए परेशान होकर जिला कलेक्टर से न्याय की मांग करते हैं और जल्द से जल्द चारागाह भूमि पर से भूमाफियाओं के कब्जे हटाकर जमीन को खाली करवाया जाए ।

अन्य सम्बंधित खबरे