It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमंद लोकजीवन। शहर के नजदीक कांकरोली भीलवाड़ा हाईवे के प्रतापपुरा ब्रिज पर मंगलवार को दोपहर मे हुए बहरमी से धारदार हथियार से युवक की हत्या के मामले में कांकरोली पुलिस ने दो आरोपियों को डिटेन किया है। हत्या में उपयोग में लाई गई काले कलर की कार पुलिस ने पहचान कर ली है। युवक की हत्या के मामले को लेकर पुलिस जल्दी ही बड़ा खुलासा कर सकती है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर कांकरोली भीलवाड़ा हाईवे के प्रतापपुरा ब्रिज पर दोपहर के समय दिल दहलाने वाली घटना में भीलवाड़ा की तरफ से बाइक पर सवार होकर आ रहे हैं युवक को पीछे से आई कार ने पहले जोरदार टक्कर मारी और बाद में कार में सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से युवक का गला काट कर हत्या कर दी। सुचना पर मौके पर पहुंची कांकरोली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आर के जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया जिसकी बुधवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
मुहावजे की मांग को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन
मंगलवार को दोपहर में प्रतापपुरा ब्रिज पर हुए युवक की धारदार हथियार से बहरमी से हत्या के बाद राजपूत समाज ने पीड़ित परिवार को सरकार से उचित मुआवजे की मांग करते हुए मोर्चरी के बाहर धरना प्रदर्शन दिया। समाज वालों का कहना था कि पीड़ित परिवार के दो बच्चे पत्नी और बुजुर्ग मां के लिए सरकार की तरफ से उचित मुआवजा मिलना चाहिए। समाज के सैकड़ो लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता डीवाईएसपी विवेक सिंह राव कांकरोली थाना अधिकारी हंसराम चौधरी तहसीलदार विजय कुमार मौके पर पहुंचे और समाज के वरिष्ठजनो से बातचीत करके है समझाईस की। समाज और प्रशासन ,पुलिस के बीच कई देर तक वार्ता जारी रही। प्रशासन ने राजपूत समाज लोगों को सरकारी नियमानुसार परिवार की मदद का आश्वासन दिया। तब जाकर समाज के लोग मान गए और शव का पोस्टमार्टम करवाया।
मृतक था साधारण परिवार से करता था मजदूरी
प्रतापपुरा ब्रिज हुई हत्या की पहचान बाइक के नंबर के आधार पर आमेट उपखंड के खाकरमाला गांव निवासी शेरसिंह पिता जोधसिंह के रूप में हुई। मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक साधारण परिवार से तालुका रखता था घर में दो बच्चे जिसमें एक 8 वर्ष और एक 6 वर्ष है। मृतक की बुजुर्ग मां है। मृतक की पत्नी सहायता समूह में काम करती है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। परिवार में कमाने वाला अकेला मृतक शेर सिंह था। उसकी हत्या के बाद परिवार पर भरण पोषण और आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।
गुर्जरों की मांगों पर भजनलाल सरकार गंभीर, तीन सदस्यीय मंत्रिमंडल . . .
2025-06-30 18:10:13
वर्दी ने हमें आमजन की सेवा का सुनहरा अवसर दिया" : डॉ. मेहरड़ा . . .
2025-06-30 18:08:27
RERA का फैसला: Auric Infratech को बकाया भुगतान के बाद सेल डीड निष . . .
2025-06-28 16:42:18
जयपुर शहर में डॉग बाइट की समस्या को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने नार . . .
2025-06-30 18:23:53
राजस्थान ACB के डीजी रवि प्रकाश हुए सेवानिवृत्त ; ADG स्मिता श्री . . .
2025-06-30 18:18:39
राजमंदिर में होगा जुरासिक-वर्ल्ड मूवी का पहला प्रीमियर . . .
2025-06-30 18:14:44