It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
राजसमन्द लोकजीवन। आजाद भारत का पहला राजनीतिक बलिदान अगर किसी का हुआ है तो वह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का हुआ है। यह बात प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज कॉंग्रेस के लोग संविधान की कॉपी लेकर घूमते है उन सभी को बाबा साहब अम्बेडकर व देश से सार्वजनिक रूप से मा?ी क्योंकि आपातकाल उनकी देन है जिसके कारण देश मे लोकतंत्र की हत्या हुई थी आज का दिन में कार्यकर्ताओं से आह्वान करता हु की ऐसे कॉंग्रेस को झ? से मिटाने के लिए व भाजपा को स्थायी बनाने के लिए सशक्त मंडल सक्रिय बूथ समिति पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति करके देश व प्रदेश में अजेय भाजपा को स्थापित करेंगे इसके साथ ही राजसमन्द जिले को कॉंग्रेस मुक्त राजसमंद बनाएंगे। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व आपातकाल जैसी दुर्घटनाओं के कारण कॉंग्रेस का आज पतन की ओर अग्रसर हो चुकी है ऐसी दुर्घटना होने आज भी देश के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है और इस आपातकाल के समय जो 1 लाख से अधिक कार्यकर्ता जेलों में गए है उनकी क्या हिम्मत रही होगी वो आप उनसे ही जान सकते है की उनके साथ क्या यातनाएं दी गयी जेलों में । आज हमारे बीच भी उन कार्यकर्ताओं मेसे बिराजमान है जिनको में कोटि कोटि प्रणाम करता हु ओर कही न उनके बलदान की वजह से आज हम देश मे अच्छी स्थिति में है वरना कॉंग्रेस के काल मे तो स्थिति असामान्य ही हमेशा दिखाई दी है आपात काल के समय देश में लोकतंत्र जितनी दुर्दशा हुई उसका आज तक कॉंग्रेस जवाब नही दे पाई है । जिला अध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप ओर हम खुशकिस्मत है कि आज का दिन भाजपा का दिन देख रहे है बाकी आपातकाल व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समय का परिस्थितियां बहुत ही विकट थी उस समय कोई भी सरकार के खिलाफ बोल भी नही सकता था आपात काल के दौरान तो लोग घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया था ऐसी विकट परिस्थितियों में भी कार्यकर्ताओं ने देश के लिए कार्य करते हुए भाजपा को आज बहुत ही अच्छी स्थिति में लेके आये है तो ये सभी उनकी ही बदौलत है । संगोष्ठी को विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को पुरानी परिस्थितियों को देख कर सीखते हुए आज की परिस्थिति से मिलकर के आगे ब?ने का समय है लेकिन उनके बलिदान को भी भुलाया नही जा सकता है जिनकी वजह से आज हम सभी ख?े है इस लिए समय परिस्थितियों के अनुरूप चलते हुए संगठन व देश की उन्नति की ओर हमारे कदम हमेशा चलने चाहिए । कार्यक्रम के बाद जिला कार्यालय में पौधरोपण भी किया गया ।इस अवसर पर जिला प्रमुख रतनी देवी मीसा बंधी अर्जुन तलेसरा उमा शंकर दाधिच नारायण कुमावत अर्जुन पालीवाल गायत्री स्वर्णकार कार्यक्रम संयोजक हिम्मत कुमावत पूर्व जिलाध्यक्ष मान सिंह बारहठ वीरेंद्र पुरोहित नंद लाल सिंघवी भंवर लाल शर्मा पूर्व विधायक बंशी लाल खटीक सुनील गांधी महेंद्र सिंह चौहान सहित भाजपा जिला पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
गुर्जरों की मांगों पर भजनलाल सरकार गंभीर, तीन सदस्यीय मंत्रिमंडल . . .
2025-06-30 18:10:13
वर्दी ने हमें आमजन की सेवा का सुनहरा अवसर दिया" : डॉ. मेहरड़ा . . .
2025-06-30 18:08:27
RERA का फैसला: Auric Infratech को बकाया भुगतान के बाद सेल डीड निष . . .
2025-06-28 16:42:18
जयपुर शहर में डॉग बाइट की समस्या को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट ने नार . . .
2025-06-30 18:23:53
राजस्थान ACB के डीजी रवि प्रकाश हुए सेवानिवृत्त ; ADG स्मिता श्री . . .
2025-06-30 18:18:39
राजमंदिर में होगा जुरासिक-वर्ल्ड मूवी का पहला प्रीमियर . . .
2025-06-30 18:14:44