It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.

Please update to continue or install another browser.

Update Google Chrome

आमजन जमीन और अधिकारी कुर्सी पर यह ठीक नहीं, बैठक व्यवस्था सही हो- कलक्टर
By Lokjeewan Daily - 26-06-2025

राजसमंद लोकजीवन । जिले में चल रहे 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवा?ा के शिविरो अपनी समस्या लेकर आ रहे ग्रामीणों को जमीन पर बैठे देख जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए  कलक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिविर में ऐसा न हो कि अधिकारी तो कुर्सी पर बैठे हैं और आमजन नीचे बैठे हैं। हर शिविर में समस्त आगंतुकों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करें। कलक्टर ने कहा कि हम जनता के सेवक है और जनता के सभी कार्य समयबद्ध ढंग से करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ये शिविर अंत्योदय के लक्ष्य को ध्यान में रख कर शुरू किए हैं ऐसे में सभी विभाग सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने वीसी में सभी उपखंड अधिकारियों से नामांतरण, सहमति से बंटवारा, सीमा ज्ञान पूर्व तैयारी शिविरों, नोटिसों की तामिल, गरीबी मुक्त गाँव योजना के तहत डीबीटी हस्तांतरण आदि की समीक्षा की।  जिला कलक्टर हसीजा ने कहा जिस ग्राम पंचायत में शिविर हो उस दिन वहाँ पानी की टंकियों की सफाई का कार्य पीएचईडी द्वारा किया जाए। साथ ही कैंप स्थल पर पौधारोपण करने का कार्य ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा हो। उन्होंने कहा कि पानी-बिजली के लंबित कनेक्शन भी कैंप दिवस पर हाथों-हाथ जारी होकर प्रार्थियों को राहत मिले। जो भी किसान अपना काम लेकर कैंप में आए उन्हें उसी दिन राहत दें ताकि कैंप सफल हो सकें। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवा?ा आयोजित किया जा रहा है जिसके तहत हर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन हो रहा है। कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने पखवा?े के तहत आयोजित हो रहे शिविरों की समीक्षा और आमजन को अपेक्षित लाभ पहुँचने की दृष्टि से एक वीडियो कॉन्फ्रेंस लेकर समीक्षा की। इस दौरान सभी लाइन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी वीसी रूम तथा सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, नगर पालिकाओं के ईओ आदि वीसी के माध्यम से जु?े।कलक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी शिविर में ऐसा न हो कि अधिकारी तो कुर्सी पर बैठे हैं और आमजन नीचे बैठे हैं। हर शिविर में समस्त आगंतुकों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करें। कलक्टर ने कहा कि हम जनता के सेवक है और जनता के सभी कार्य समयबद्ध ढंग से करना हमारा दायित्व है।  कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने पखवा?े के तहत आयोजित हो रहे शिविरों की समीक्षा और आमजन को अपेक्षित लाभ पहुँचने की दृष्टि से एक वीडियो कॉन्फ्रेंस लेकर समीक्षा की। इस दौरान सभी लाइन विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी वीसी रूम तथा सभी उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, नगर पालिकाओं के ईओ आदि वीसी के माध्यम से जु?े।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ये शिविर अंत्योदय के लक्ष्य को ध्यान में रख कर शुरू किए हैं ऐसे में सभी विभाग सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने वीसी में सभी उपखंड अधिकारियों से नामांतरण, सहमति से बंटवारा, सीमा ज्ञान पूर्व तैयारी शिविरों, नोटिसों की तामिल, गरीबी मुक्त गाँव योजना के तहत डीबीटी हस्तांतरण आदि की समीक्षा की।   कलक्टर हसीजा ने कहा जिस ग्राम पंचायत में शिविर हो उस दिन वहाँ पानी की टंकियों की सफाई का कार्य पीएचईडी द्वारा किया जाए। साथ ही कैंप स्थल पर पौधारोपण करने का कार्य ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा हो। उन्होंने कहा कि पानी-बिजली के लंबित कनेक्शन भी कैंप दिवस पर हाथों-हाथ जारी होकर प्रार्थियों को राहत मिले। जो भी किसान अपना काम लेकर कैंप में आए उन्हें उसी दिन राहत दें ताकि कैंप सफल हो सकें। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविरों में ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं के समाधान और आवश्यक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। शिविरों में लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण, लंबित नामान्तरणों का निपटारा, लंबित कुरेंजात रिपोर्ट तैयार करना और रास्तों के प्रकरणों का समाधान किया जा रहा है। आपसी सहमति से बंटवारे की कार्यवाही भी की जा रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत बीपीएल परिवारों का सर्वे किया जा रहा है तथा इन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोडऩे के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। शिविरों में स्वामित्व पट्टे बनाकर पात्र ग्रामीणों को वितरित किए जा रहे हैं। साथ ही, पानी की टंकियों की सफाई, लंबित नल कनेक्शन जारी करने, लीकेज मरम्मत और जल दबाव की जांच का कार्य भी किया जा रहा है। इसके अलावा, नहरों के पटरों की सफाई एवं मरम्मत, नर्सरियों से पौधों का वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी शिविरों में किया जा रहा है। मंगला पशु बीमा योजना में पंजीकृत पशुओं के हेल्थ सर्टिफिकेट तैयार करने और पॉलिसी जनरेट करने का कार्य भी संपादित हो रहा है। पशुओं की जांच इलाज और टीकाकरण की सेवाएं भी दी जा रही हैं। शिविरों में एनएफएसए अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जा रहा है तथा पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा प्रवेशोत्सव आयोजित कर स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही, झूलते विद्युत तारों एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोलों की मरम्मत का कार्य भी इन शिविरों में किया जा रहा है।

अन्य सम्बंधित खबरे