It is recommended that you update your browser to the latest browser to view this page.
Please update to continue or install another browser.
Update Google Chromeब्रेकिंग न्यूज़
श्रीनाथजी मंदिर में आषाढ़ी तोल जारी हुआ परिणाम
राजसमंद/ नाथद्वारा (लोकजीवन) वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी मंदिर में 350 वर्षों से चली आ रही आषाढी पूनम पर आषाढी तोल परंपरा में आने वाले वर्ष कैसा रहेगा इसका पूर्वानुमान लगाया जाता है।पूर्वानुमान के तहत 10 जुलाई आषाढ़ी पूर्णिमा पर खाधान्न जिंसों की आषाढी तोली गई जिसका परिणाम एकम 11 जुलाई को घोषित हुआ। श्रीनाथजी मंदिर में आषाढी तोल परंपरा का मेवाड़वासियो बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी परिणाम के आधार पर लोग अपने अगले वर्ष की कार्य योजना तैयार करते हैं ।
पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथ जी की हवेली में आषाढ़ी पूर्णिमा के अवसर पर संध्या आरती पश्चात पुष्टिमार्ग की प्रधान पीठ के पीठाधीश्वर गो.तो. 108 राकेश महाराज ( इंद्रदमन ) महाराज की आज्ञा से खर्च भंडार में मंदिर के पंड्या जी परेश नागर एवं खर्च भंडारी जी प्रकाशचंद्र सनाढ्य के निर्देशन में श्रीजी प्रभु के सम्मुख आषाढी तोली गई एवं दि.11 जुलाई शुक्रवार को तोले गए सत्ताइस (27) जिंसों का पुनः तोल कर परिणाम जारी किया गया। जिसमें सत्ताइस (27) जिंसों के परिणाम में जव,गेहूं चन्द्रेसी,ज्वार में आधा रत्ती की बढ़ोतरी। सफेद साल,लाल साल, छोटा चमला,सफेद तिल्ली, काली तिल्ली, उड़द, ग्वार, गेहूं काठ,पीला चना, लाल चना,लाल सरसों में पाव रत्ती बढ़ोतरी का परिणाम रहा। वहीं सफेद मक्की,पीली मक्की,बाजरा, मोठ, काला गारा (मनुष्य), लाल गारा (पशु),घास में पाव रत्ती की घटोतरी, गुड में आधा राती की कमी। मूंग हरा, चमला मोटा,कपास्या,पीली सरसों, नमक में समान परिणाम दर्शाया गया।
वर्षा के परिणाम में मिट्टी के पिंडों के आधार पर व उनमें नमी को देखकर आषाढ़ माह में तीन आना, श्रावण माह में तीन आना, भादवा माह में चार आना,आसोज माह में चार आना वर्षा का परिणाम रहा। आषाढी तोल के कुल परिणाम में धान्य सामान्य, वर्षा सामान्य, वायु पूर्व दिशा की ओर अग्रसर का परिणाम रहा। ज्ञातव्य है कि आषाढी तोल की परंपरा का श्रीजी प्रभु में लगभग 350 वर्षों से निरंतर निर्वाह किया जा रहा है और श्रीजी कृपा से हमेशा आषाढी तोल का परिणाम व अनुमान सही होता है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी किसान वर्ग व व्यापारी वर्ग इसी परिणाम को आधार मानकर कृषि व अर्थव्यवस्था में अपनी कार्य योजना बनाते हैं।
आषाढी तोल के परिणाम के अवसर पर खर्च भंडारी प्रकाशचंद्र सनाढ्य ,मंदिर के पंड्याजी परेश नागर, सहायक खर्च भंडारी लोकेश लोधा,मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, कैलाश पालीवाल आदि सेवक गण उपस्थित थे ।
दौसा-गंगापुर रेलमार्ग पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा . . .
2025-07-12 13:05:15
मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने जोधपुर में खिलाड़ियों से की सीधी बात . . .
2025-07-11 13:22:08
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल, गुरु पूर्णिमा पर राज्य सरकार गुर . . .
2025-07-10 12:19:22
जयपुर-दुबई फ्लाइट 6 घंटे बाद भी उड़ान नहीं भर पाई . . .
2025-07-12 13:03:33
इटली में नौकरी लगाने का झांसा देकर रुपए ऐंठे . . .
2025-07-12 13:01:17
प्रतापनगर एरिया में आज नगर निगम की डिप्टी कमिश्नर ममता नागर का घ . . .
2025-07-12 12:59:12